सावन को लेकर शहर के शिव मंदिरों में तैयारी आखिरी चरण में है. 22 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र सावन को लेकर मंदिरों में सजावट का काम चल रहा है. मंदिरों में सुरक्षा व विशेष अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं सावन के प्रत्येक दिन रूद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती का आयोजन होगा.
सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग
बूढ़ानाथ में होगी गंगा महाआरती
बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर में रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त है. रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन होगा. यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कर्मचारी भी लगाये गये हैं, जो हमेशा सजगता पूर्वक किसी भी संदिग्ध स्थिति को भांप कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करता है.
शिवशक्ति मंदिर में चौथी सोमवारी पर भजन संध्या शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि यहां पर प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि व सावन की सोमवारी को इतनी भीड़ हो जाती है कि उन्हें सामान्य रूप से नियंत्रित करना मुश्किल होता है. श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिव सेवक भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा. यहां पर प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की चौथी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा.कुपेश्वरनाथ में होगा 33 दिनों तक रुद्राभिषेक
कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से सावन में आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की है. यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा हरेक दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. 33 दिनों तक लगातार रुद्राभिषेक होगा. उन्होंने कहा कि यहां पर गेट झालर से सजाया गया है. शहर के अन्य शिवालयों दुग्धेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, भूतनाथ, मनसकामनानाथ आदि में भी सावन की तैयारी जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है