देर रात तक 80 से अधिक अखाड़ा का होता रहा पहलाम
मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को देर शाम से विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. अखाड़ा जुलूस के आगमन से शहर रोशनी से पटा था.
मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को देर शाम से विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. अखाड़ा जुलूस के आगमन से शहर रोशनी से पटा था. देर रात तक पहलाम के लिए अखाड़ा जुलूस मुख्य मार्ग हाेते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंच रहे थे. निशान को शाहजंगी तालाब में परंपरागत तरीके से ठंडा किया गया. अखाड़ा में शामिल लोग पारंपरिक हथियार से करतब दिखा रहे थे. हबीबपुर, नाथनगर, चंपानगर,मोजाहिदपुर, लालूचक, हुसैनाबाद, खंजरपुर, चमेलीचक, शाहजंगी, तातारपुर, बरहपुरा, भीखनपुर, बरारी, मायागंज, मौलानाचक, साहेबगंज, लोदीपुर, कसवां, बरारी, काजवलीचक, शहवाज नगर, इशाकचक, खिरीबांध, इमामपुर पंचायत, पुरैनी, सराय, गनीचक, कटघर सूफी टोला आदि मोहल्लों से भी जुलूस निकाला गया था. देर रात तक अखाड़े का पहलाम होता रहा. पहलाम को लेकर आखाड़ा मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहलाम को लेकर तातारपुर समेत मुख्य-मुख्य रूट का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इससे पहले सुबह में विभिन्न मोहल्लों से अखाड़ा जुलूस सराय स्थित किलाघाट इमामबाड़ा में फातिहाखानी कराने पहुंचा था. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली, महबूब आलम, तकी जावेद ने बताया कि 80 से अधिक अखाड़ा जुलूस विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया था. देर रात तक शाहजंगी में पहलाम होता रहा. —————————————– सीसीटीवी व ड्राेन कैमरा से हो रही थी निगरानी – मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने तातारपुर चौक, मुस्लिम हाई स्कूल समपार से निकट,पंखा टोली हबीबपुर चौक व शाहजंगी मेला मैदान में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. साथ ही अखाड़ा जुलूस वाले रूट पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा मेला में आने-जाने वाले लोगों पर भी सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही थी. साथ ही तातारपुर चौक, मुस्लिम हाइ स्कूल समपार व मेला मैदान में जिला प्रशासन की ओर से कैंप भी लगाया गया था. पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है