विवि में शास्त्रीय नृत्य व पखावज काेर्स की होगी पढ़ाई

संगीत विषय के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. टीएमबीयू में शास्त्रीय नृत्य व पखावज काेर्स की पढ़ाई शुरू हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:35 PM

संगीत विषय के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. टीएमबीयू में शास्त्रीय नृत्य व पखावज काेर्स की पढ़ाई शुरू हो सकती है. राजभवन ने काेर्स को लेकर विशेषज्ञों के नाम मांग्रा हैं. फिलहाल उन दोनों कोर्स को लेकर विवि में विशेषज्ञ नहीं हैं. इसे लेकर राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू ने विवि को पत्र लिखा है. विवि के सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने कहा कि दोनों कोर्स की पढ़ाई शुरू हो सकती है. राजभवन से निर्देश आने के बाद इस दिशा में आगे की प्रक्रिया की जायेगी. दोनों के लिए सिलेबस भी तैयार किया जाना है. राजभवन से प्राप्त पत्र को पीजी संगीत विभाग के हेड को भेज दिया गया है. उधर, संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्राे निशा झा ने कहा कि राजभवन का पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय नृत्य व तबला वादन में विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं. जबकि राजभवन से विशेषज्ञ का नाम मांगा गया है. प्रो झा ने कहा कि विवि को छोड़कर जिले में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में पूर्व में इंस्ट्रुमेंटल में सितार की पढ़ाई हाेती थी. बीच मे बंद था. फिर से इसकी शुरूआत हुई है. —————— एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा कराने की मांग घंटाघर स्थित अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के एमएड सेमेस्टर वन के छात्रों ने जल्द परीक्षा कराने की मांग की है. इसे लेकर शनिवार को एमएड के विद्यार्थी विवि परीक्षा कंट्रोलर से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि उनलोगों का परीक्षा फॉर्म भराया जा चुका है. लेकिन परीक्षा कब होगा. इसे लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. मौके पर छात्र नटवर झा ,गुंजन ,संदीप ,प्रतिक ,ज्ञानेंदू, सुरभि झा ,प्रणव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version