बटेश्वर पलटन व विक्रमशिला वाॅरियर के बीच खिताबी जंग 14 को

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैच में विक्रमशिला वाॅरियर ने तिलकामांझी फाइटर को 53 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:21 PM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैच में विक्रमशिला वाॅरियर ने तिलकामांझी फाइटर को 53 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 14 दिसंबर यानी शनिवार को खेला जायेगा. सुबह 10 बजे से बटेश्वर पलटन व विक्रमशिला वाॅरियर के बीच खिताबी जंग होगा.

गुरुवार की सुबह खेले गये मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए विक्रमशिला वाॅरियर की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मंगल मेहरूर ने 47, अमित कुमार ने 22 व हर्षित केडिया ने 19 रनों का योगदान दिया. तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में राहुल ने दो विकेट, राहुल रबाड़ा ने एक विकेट व सचिन कुमार ने एक विकेट चटकाया.

तिलकामांझी फाइटर नहीं खेल सकी पूरा ओवर, 68 रन पर सिमटी

जवाब में तिलकामांझी फाइटर की टीम 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में अविनाश ने 13 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वाॅरियर की ओर से गेंदबाजी में भानु ने तीन विकेट व मंगल मेहरूर ने दो विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच मंगल मेहरूर को घोषित किया गया. अंपायर में राजीव कुमार मिश्रा व मनोहर कुमार थे. वहीं, थर्ड अंपायर हिमांशु राज, स्कोरर शिवम कुमार, अंकित अमृत राज, कॉमेंटेटर पीएन शेखर व मिलीन गुंजन थे.

—————————————

सैंडिस स्टेडियम में राज्यस्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट आज से

आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट, जिला वॉलीबॉल संघ व भागलपुर वॉलीबॉल क्लब के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय डे नाइट एसएन पोद्दार स्मृति राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार से आयोजित किया जायेगा. जबकि फाइनल 14 दिसंबर को होगा.. राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सह बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नील कमल राय ने बताया कि टूर्नामेंट में बिहार की टॉप आठ टीमें बेगूसराय, बरौनी, छपरा, भागलपुर , मकंदपुर,भवनाथपुर, भागलपुर क्लब ,खगड़िया की टीमें हिस्सा लेंगी. इसे लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया है.समिति में भागलपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह,सचिव सह राष्ट्रीय स्तर कोच अजय राय, संदीप कुमार,अनीश कुमार,विकाश कुमार ,सत्यम, पीयूष कुमार ,शुभम ,मृणाल किशोर,कुणाल भारती,मुरारी कुमार, आलोक,रमाशंकर,सर्वेश कुमार,निलेश कुमार,राजा कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version