Loading election data...

ट्रायसम भवन बिहपुर में पंसस की बैठक

बिहपुर ट्रायसम भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:05 AM

बिहपुर ट्रायसम भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी व संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया. बैठक में विधायक ई कुमार शैलेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी/कर्मी के खिलाफ विधायक ने बीडीओ को स्पष्टीकरण पूछने को कहा. प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्ष 2015-16 में लगभग 13-14 लाख की लागत से अधूरे बने मनरेगा भवन का मुद्दा उठा. सदस्यों ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि बीते नौ वर्ष से उक्त निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा है. विधायक शैलेंद्र ने मनरेगा पीओ को मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने व मामले में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि की गयी. 15वें वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग की योजनाओं पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य, सिंचाई, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आइसीडीएस, जीविका, सहकारिता, पीएचइडी, पशुपालन व सांख्यिकी आदि समेत अन्य योजनाओं व व्यवस्थाओं के संचालन की वर्तमान स्थिति व संबंधित विभाग के प्रतिनिधि से विस्तार से सदस्यों को बताया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी समेत सांख्यिकी व मनरेगा पीओ को कहा कि आप रोस्टर बना कर पंचायतों में जाकर प्रतिनिधि से सहयोग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुक तक पहुंचाएंं. पशुपालन पदाधिकारी व मनरेगा पीओ को पंचायतों के मुखिया को पहचानना, तो कई अफसर को नाम मालूम नहीं था. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बिहपुर के सरकारी पशु अस्पताल की घेराबंदी, तो कई विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने संबंधित विभाग के लिए कार्यालय व भवन की मांग की. बैठक में उपप्रमुख एनामुल, बीपीआरओ काजल कुमारी, सीडीपीओ मीना कुमारी, मुखिया मनोज लाल, उमेश यादव, सलाहुद्दीन सहित अन्य कई मुखिया, पंसस उपस्थित थे.

अवैध वसूली के वर्चस्व में दो आपराधिक गुटों में फायरिंग

खरीक-बिहपुर सीमा स्थित लत्तीपुर चौक पर सब्जी बेचने वालों से अवैध रूप से वसूली करने के वर्चस्व में शनिवार की शाम दो आपराधिक गुटों में जमकर फायरिंग हुई है. दोनों गुटों की ओर से 10 से अधिक राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार व बिहपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और जहां घटना की तहकीकात की. इलाके में चर्चा है कि गंगा दियारा के कुख्यात विजय यादव व राजेश सिंह गुट के बीच फायरिंग हुई है. देर शाम दोनों पक्षों में से किसी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया था. रेलवे की सरकारी जमीन पर लत्तीपुर चौक के पास आसपास गांवों के गरीब तबके के लोग सब्जी व फल बेचते हैं, जिसके एवज में इलाके के कुख्यात इन विक्रेताओं (दुकानदारों) से अवैध वसूली करते हैं. इसी वसूली पर वर्चस्व जमाने को लेकर दोनों गुटों में फायरिंग हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version