लापता कोचिंग संचालक पंकज को धोखे से फोन से बुला कर हत्यारों ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या कर दी थी. रविवार को पुलिस ने मिर्जापुर बगीचे से पंकज का शव बरामद किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने घोघा श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया. मुखाग्नि भतीजे ने दी. पंकज की हत्या के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में है. मां पतरी देवी का हालत चिंताजनक बनी हुई है. परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति भी मां जैसी है. डाक्टर उपचार कर रहे हैं. हत्याकांड से घोघा व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. शाम होने के बाद लोग अपने बच्चों को खोजने लगते हैं. अभिभावकों ने अपने बच्चों की निगरानी बढ़ा दी. लोग शाम के बाद किसी समारोह में जाने से परहेज करने लगे हैं. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्या की बात स्वीकार करने वाले मुख्य अभियुक्त मिर्जापुर के मदन लाल मंडल का पुत्र सुदर्शन मंडल को जेल भेज दिया गया है. एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
खरीक थाना की पुलिस ने किया नाबालिग किशोरी को बरामदखरीक थाना की पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के निरंजन नगर निवासी अमरजीत कुमार है. इस संबंध में नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि खरीक थाना की पुलिस को आवेदन मिला था कि नाबालिग लड.की घर से बासा पर गई थी, जो घर वापस नहीं लौटी. खोजबीन के पश्चात पता चला है कि अमरजीत ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपहृता का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया.जर्जर सड़क पर टोटो पलटने से चार महिलाएं घायल
सत्कार चौक- नारायणपुर जर्जर रोड में सोमवार को भदेश्वर नाथ प्राचीन महादेव मंदिर जलार्पण कर महिलाओं से भरा टोटो पलट गया. सत्कार चौक के समीप पलटे टोटो से चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास के लोग व राहगीरों ने सभी को उठाया. टोटो में सात महिलाएं सवार थीं. जिसमें चार महिलाओं को काफी चोटें आई. वहीं, अन्य आंशिक रूप से चोटिल हुईं. घायलों में सभी ओगरी गांव की ममता देवी, बुलो देवी, सुलोचना देवी, दया देवी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है