TMBU में कागज की कमी, 40 हजार स्टूडेंट्स को अंकपत्र व प्रोविजनल का इंतजार

टीएमबीयू में कागज की कमी से 40 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट फंस गया है. कागज नहीं रहने के कारण अंकपत्र व प्रोविजनल तैयार नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 6:24 PM

टीएमबीयू में कागज की कमी से 40 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट फंस गया है. कागज नहीं रहने के कारण अंकपत्र व प्रोविजनल तैयार नहीं हो सका है. ऐसे में स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गयी है. उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि कागज की खरीदारी के लिए एक सप्ताह पहले रजिस्ट्रार कार्यालय में फाइल बढ़ायी गयी थी, लेकिन फाइल पर रजिस्ट्रार द्वारा आगे की प्रक्रिया नहीं किये जाने से अंकपत्र व प्रोविजनल के लिए कागज की खरीदारी नहीं हो पा रही है. पार्ट टू व थ्री का अंकपत्र व प्रोविजनल तैयार किया जाना है. करीब 40 हजार स्टूडेंट्स को अंकपत्र व प्रोविजनल दिये जाने हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि प्रतिदिन छात्र-छात्राएं इसके लिए पहुंच रहे हैं. रजिस्ट्रार के यहां से फाइल पर कागज खरीदारी की मंजूरी मिलने पर ही आगे की प्रक्रिया की जा सकती है. मामले को लेकर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि परीक्षा विभाग से केवल फाइल भेज दी जाती है. परीक्षा विभाग के लोगों को फाइल लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय आना चाहिए था. कागज से संबंधित फाइल पर काम किया जा रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को अंकपत्र व प्रोविजनल के लिए भटकना नहीं पड़े.

Next Article

Exit mobile version