निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंची परबत्ती की प्रतिमा, बिगड़ी कई व्यवस्था
दुर्गा पूजा महासमिति के तहत निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा की पहली प्रतिमा स्टेशन चौक पर दोपहर 1:25 बजे पहुंची और प्रतिमा को 1:40 बजे रवाना किया गया.
दुर्गा पूजा महासमिति के तहत निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा की पहली प्रतिमा स्टेशन चौक पर दोपहर 1:25 बजे पहुंची और प्रतिमा को 1:40 बजे रवाना किया गया. जबकि निर्धारित समय दोपहर तीन बजे था. ऐसे में कई व्यवस्था बिगड़ गयी. पहले तो मुख्य बाजार क्षेत्र की बिजली तीन बजे की बजाय एक बजे ही काटनी पड़ी और महाआरती में प्रशासनिक पदाधिकारी व कई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हो पाये.
मुख्य बाजार क्षेत्र के विजय मंगल शर्मा, विष्णु पंडा, अभिषेक जोशी ने बिजली संकट की परेशानी से अवगत कराया और कहा कि समय से पहले अचानक बिजली कटने से पानी का संकट हो गया.हालांकि इससे पहले स्टेशन चौक पर पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, संरक्षक कमल जायसवाल, महासचिव जयनंदन आचार्या, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिन्हा, विषहरी पूजा महासमिति के अध्यक्ष भोला मंडल, पार्षद अश्विनी जोशी माेंटी, संगीता तिवारी, पिंकी बागोरिया, कोषाध्यक्ष तरुण घोष ने प्रतिमा की महाआरती की और पहली प्रतिमा को विसर्जन शोभायात्रा के लिए रवाना किया. मंच पर डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, विषहरी पूजा महासमिति के महासचिव शशि शंकर राय, पार्षद अनिल पासवान, भगवान यादव, कन्हैया लाल, मानिक पासवान, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक महबूब आलम, अशोक सरकार, तापस घोष, तकी जावेद आदि मौजूद थे.
परबत्ती की प्रतिमा के साथ इस बार 10 घुड़सवारों का दल शोभायात्रा में शामिल था. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहली बार घुड़सवार के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा शोभायात्रा निकाली गयी. युवाओं की टोली विसर्जन मार्ग में नाचते हुए चल रही थी. फिर दोपहर तीन बजे साहेबगंज पहुंची, इसके बाद कंपनीबाग, अलीगंज रौशनचक, मंदरोजा, लहरी टोला, बिहारी साह दुर्गा स्थान खलीफाबाग चौक, तिलकामांझी हटिया, जोगसर मुख्य मार्ग, हुसैनाबाद, गुड़हट्टा चौक, मुंदीचक गढ़ैया, चित्रकूट स्पोटिंग क्लब रेलवे कॉलोनी, जन सांस्कृतिक संघ मुंदीचक, जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला समेत अन्य जगहों की प्रतिमा एक के बाद एक स्टेशन चौक पहुंचती रही. हालांकि शोभायात्रा से अलग हटकर भीखनपुर, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी आदि की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. महासमिति के नेतृत्व में रविवार को शहर के अधिकतर स्थानों की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो स्टेशन चौक से वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर, आदमपुर, खंजरपुर होते मुसहरी घाट पहुंची, जहां विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है