भागलपुर : भागलपुर के रास्ते एक बार फिर से हावड़ा- जमालपुर के बीच पार्सल ट्रेन चलेगी. मालदा डिवीजन ने पार्सल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. दिन और समय भी निर्धारित कर दिया है. पार्सल ट्रेन का परिचालन हावड़ा से 22 अगस्त से 26 सितंबर के बीच हर शनिवार को होगी.
जमालपुर से यह ट्रेन 23 अगस्त से 27 सितंबर तक हर रविवार को चला करेगी. रेलवे ने साप्ताहिक पार्सल ट्रेन चला कर व्यापारियों और उत्पादकों को बड़ी राहत दी है.
हावड़ा से सुबह 10.30 बजे और जमालपुर से सुबह नौ बजे खुलेगी पार्सल ट्रेन: हावड़ा से हर शनिवार की सुबह में 10.30 बजे चलेगी, जो शिवरामपुर, बंडेल, बर्धमान, रामपुरहाट, बड़हरवा, साहिबगंज, मिर्जाचौकी, पीरपैंती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, एकचारी, सबौर स्टेशनों पर रुकती हुई रात नौ बजे भागलपुर पहुंचेगी.
यहां ठीक 10 मिनट रुकने के बाद जमालपुर के लिए खुलेगी. वहीं, रविवार को जमालपुर से सुबह नौ बजे खुलेगी. भागलपुर सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी. डाउन में ठीक 10 मिनट रुकने के बाद हावड़ा के लिए खुलेगी और उक्त सभी स्टेशनों पर रुकती हुई हावड़ा रात 9.30 बजे पहुंचेगी.
posted by ashish jha