Bhagalpur News : मिडिल स्कूल में छह और प्राथमिक में आठ को पैरेंट्स-टीचर मीट
उपविकास आयुक्त सह स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष ने बुधवार को स्वीप कोषांग की समीक्षा की.
उपविकास आयुक्त सह स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष ने बुधवार को स्वीप कोषांग की समीक्षा की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूलों में साक्षरता क्लब गठन करने व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाने के निर्देश दिये. डीइओ ने कहा कि छह अप्रैल को सभी मिडिल स्कूल में और आठ अप्रैल को सभी प्राथमिक विद्यालय में पेरेंट्स-टीचर मीट कार्यक्रम रखा गया है. डीडीसी ने उक्त अवसर पर सभी अभिभावकों से मतदान करने का संकल्प करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालयों में डिजिटल आर्ट व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करायरी जाये. विजेता को स्वीप के अंतर्गत नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच अप्रैल को सुबह 6ः30 बजे एसएम कॉलेज से महिला एनसीसी कैडर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जो तिलकामांझी चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड मैदान तक पहुंचेगी. छह अप्रैल को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 10ः30 बजे से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रखंडवार व्हाट्सएप स्वीप ग्रुप बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया.