रास्ते की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवटीकर के छात्र-छात्राओं के समर्थन में सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया
रिफातपुर सीमानपुर पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवटीकर के छात्र-छात्राओं के समर्थन में सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे स्कूल में पढ़ने आये छात्र- छात्राएं पढ़ाई किये बिना लौट गये. प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह सहित सभी उपस्थित शिक्षक बैठे रहे. अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने बताया कि मुख्य सड़क से स्कूल व बगल में पौराणिक शिव मन्दिर तक आनेवाले पुराने मार्ग में पड़ने वाले रैयतों ने सर्वे में चिह्नित करने के लिए जमीन पर रविवार को ऊंचा मेढ़ बना दिया, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई, छात्राओं ने किसी तरह उस मार्ग से हो कर जाने पर जमीन मालिकों द्वारा गाली गलौज करने की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने स्कूल में ताला जड़ने की मौखिक सूचना मोबाइल फोन पर बीइओ बलदेव ठाकुर को व लिखित में सीओ मनोहर कुमार को दी. बीइओ ने बीआरसी से मनीष कुमार व ओम कुमार को वस्तुस्थिति की जानकारी लेने भेजा. उनलोगों ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय संचालन समिति व स्थानीय अभिभावकों से बैठक कर रास्ता की समस्या का सर्वमान्य हल निकालने का निर्देश दिया. युवा नेता लव कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में गांव के दो अलग-अलग बिरादरी के लोगों ने संयुक्त रूप से अपनी-अपनी जमीन आवागमन के लिए दी थी, लेकिन लोगों ने बगीचा होने व रास्ता सुगम होने के कारण ,जो रास्ता बंद हुआ है,उसी रास्ते का प्रयोग करने लगे. अब उस मार्ग पर ऊंचे टीले नुमा मेढ़ बन जाने से समस्या उत्पन्न हो रही है. इस रास्ते के समाधान के लिए अपने कार्यकाल में पूर्व विधायक रामबिलास पासवान व इस बार विधायक ललन कुमार से भी ग्रामीणों की मांग पर पहल की गयी थी, लेकिन कोई समाधान नही निकल सका. स्कूल में करीब 500 छात्र-छात्राएं नामांकित है व 18 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. स्कूल बंद होने से बच्चों के भविष्य को लेकर स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की है. स्कूल की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में सोमवार की देर शाम, कार्यालय के काम से निइटने के बाद सीओ मनोह कुमार स्कूल की स्थिति की जांच करने पहुंचे, लेकिन कोई छात्र उन्हें नही मिला. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को जमीन के कागजात निकालने व मंगलवार को अभिभावकों, छात्रों व जमीन मालिकों से पुनः बात कर स्कूल की तालाबंदी खत्म करवाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है