9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक रखें सकारात्मक सोच, बच्चों को रुझान वाले क्षेत्र में करें प्रोत्साहित

सेंट टेरेसा स्कूल अलीगंज परिसर में पैरेंट्स डे पर ऑपरेशन हॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अभिभावक को हर परिस्थिति सकारात्मक सोच रखना होगा. किसी तरह की जबर्दस्ती बच्चों के साथ नहीं करना चाहिए. जिस फिल्ड में बच्चों का रुझान है, उसे उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें.

सेंट टेरेसा स्कूल अलीगंज परिसर में पैरेंट्स डे पर ऑपरेशन हॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अभिभावक को हर परिस्थिति सकारात्मक सोच रखना होगा. किसी तरह की जबर्दस्ती बच्चों के साथ नहीं करना चाहिए. जिस फिल्ड में बच्चों का रुझान है, उसे उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें. हमें भी नहीं मालूम था कि राजनीति में आना है. राजनीति भी आज के युवाओं के लिए स्कोप है. इसमें आने की जरूरत है, ताकि नयी पीढ़ी और देश व समाज के विकास में सहायक बन सकें.

इससे पहले खगड़िया सांसद, मेयर डॉ बसुंधरा लाल, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीवकांत मिश्रा व डीटीओ जनार्दन प्रसाद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत सेंट टेरेसा स्कूल की अध्यक्ष सिस्टर स्कालेस्टिका ने किया. संयोजन प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया, निर्देशन फादर जॉन काविस्तान ने किया.

बच्चों का सबसे बड़े गुरु अभिभावक : मेयर

मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि बच्चों का सबसे बड़े गुरु अभिभावक होते हैं. स्कूल परिवार के सहयोग, समर्पण और उन्नत श्रेणी की शिक्षा के कारण इस स्कूल पर लोगों ने भरोसा किया है और स्कूल भी भरोसे पर खरा उतरा है.

बच्चों ने नृत्य कर अतिथियों का जीता दिल

हे प्रभु दिल के मंदिर में है तु, सागर के लहरों में, कोयल के कानों में, जहां देखो तु ही तु… गीत पर देश की विविधता में एकता की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने नृत्य कर अतिथियों का दिल जीत लिया. इस दौरान ऑपरेशन हॉप से अतिथियों को अवगत कराया.

उसी स्वरूप में अमेजन के भयानक और विशाल जंगल में खूंखार जानवरों के बीच विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अभिनय, नृत्य और संगीत की प्रदर्शित दी. अभिनय में अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से दुनिया के सबसे विशाल और भयानक जंगल, खूंखार जंगली जानवर, आदिवासी संस्कृति, सेना का संघर्ष से लेकर हेलीकॉप्टर तक को जीवंत देखना सचमुच रोमांचक था. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक नीलकमल राय ने किया. मौके पर सेंट टेरेसा स्कूल की उपप्राचार्या सिस्टर उषा, सिस्टर अमला सिस्टर आसिका सिस्टर जानसी, डॉ शंकर आदि उपस्थित थे.

कुशाग्र आनंद व जीशान युनूस को मिला सम्मान

स्कूल की अध्यक्ष सिस्टर स्कालेस्टिका ने टॉपर आने वाले छात्र कुशाग्र आनंद एवं जीशान युनूस को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान विशाल टेरेसियन बैंड ने मधुर धुन और शारीरिक कवायद के संरक्षण में अतिथियों को आकर्षित किया. विभिन्न आयु वर्ग के सैंकड़ों बच्चों का तीन तीन रंगमंचों पर मोहक प्रदर्शन कर मिसाल पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें