परिधि, आरव, आद्या व आयांश बने चैंपियन

क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में रविवार को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अंडर-7 और अंडर-9 के तहत प्रतिभागियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:36 PM

क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में रविवार को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अंडर-7 और अंडर-9 के तहत प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में परिधि, आरव हरलालका, आद्या शाह व आयांश राज अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बने. प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह व दीक्षा गोस्वामी ने शतरंज खेल कर किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नेशनल आर्बिट्रेटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंडर-9 बालिका वर्ग में परिधि ठाकुर चार अंक व आरव हरलालका चार अंकों के साथ चैंपियन बने. वहीं, अंडर-7 बालिका-बालक वर्ग में आद्या शाह 3.5 अंक व अयांश राज 3.5 अंकों के साथ विजेता बने. विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सभी प्रतिभागी को मेडल व ई-प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल की प्राचार्य प्रीति मैरी मरांडी, संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार राय, सुकन दास आदि मौजूद थे. संघ के अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी पटना में 18 से 20 जुलाई व नौ से 11 अगस्त राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ——————— जिला की फुटबॉल टीम भाग लेने मुंगेर रवाना मुंगेर के मेजबानी में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की अंडर-17 बालिका टीम व बालक टीम रविवार को रवाना हो गयी. इससे पहले जिला खेल विभाग कार्यालय में दोनों टीम को जर्सी प्रदान किया गया. बालक टीम में दल प्रबंधक गोपाल कुमार व कोच शत्रुघ्न प्रसाद बनाये गये हैं. बालिका टीम के प्रबंधक विनोद कुमार व शारीरिक शिक्षक नवनिता कुमारी को बनाया गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि टीम को आने-जाने का यात्रा खर्च व निशुल्क आवासन एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने दोनों टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version