सैंडिस कंपाउंड के पार्किंग परिसर में लगा ताला, अब बाहर में बाइक लगा रहे लोग

स्मार्ट सिटी कंपनी और विजयश्री प्रेस के बीच खींचतान का असर आमलोगों पर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी कई परिवार अपने बच्चों के साथ यहां आये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:43 PM

स्मार्ट सिटी कंपनी और विजयश्री प्रेस के बीच खींचतान का असर आमलोगों पर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी कई परिवार अपने बच्चों के साथ यहां आये. उनके चेहरे पर निराशा दिख रही थी. वहीं अब पार्किंग स्थल के गेट में ताला जड़ दिया गया है. इससे लोगों को बाइक व कार बाहर लगाना पड़ा. सैँडिस आये युवाओं में बाइक चोरी का भय बना रहा.

सैंडिस कंपाउंड में विजयश्री प्रेस के तहत कार्यरत गार्ड ने बताया कि जब स्मार्ट सिटी कंपनी ने विजयश्री प्रेस से हैंडओवर नहीं लिया, तब पार्किंग स्थल पर भी ताला जड़ दिया. पार्किंग स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा. लोगों को सड़क किनारे फुटपाथ पर बाइक व कार लगाने को विवश होना पड़ा.

………….

युवाओं का दर्द, अब असुरक्षित हो गया सैंडिस कंपाउंड

जब तक यहां एजेंसी की निगरानी थी, तब तक सैंडिस कंपाउंड सुरक्षित था. एक बार मेरी बाइक चोरी हो गयी थी. तब से जब आते थे, पार्किंग में ही वाहन लगा कर सैंडिस कंपाउंड जाते थे. अब तो चोरी का भय बना रहता है.

कृष्णन कश्यप

—————-

सैंडिस कंपाउंड के पार्किंग स्थल के गेट पर ताला लगा दिया गया. इस कारण बाहर बाइक लगाना पड़ रहा है. हमेशा बाइक पर ही ध्यान लगा रहा. यहां की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गयी है.

सदानंद कुमार

——

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version