शहर वासियों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कदम उठाया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में साइट को चिन्हित किया जा रहा है, जहां आसानी से पार्किंग सुविधा दी जा सकती है. ऐसी स्थिति में शहर के फुटपाथों व सड़कों पर गाड़ियों लगने और इससे जाम लगने की समस्या दूर हो जायेगी.
सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ, तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक तक,जिला स्कूल समीप, घंटाघर चौक से मारवाड़ी पाठशाला तक, मारवाड़ी पाठशाला समीप, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य सरकारी जमीन, मखदूम शाह दरगाह समीप, लाजपत पार्क समीप, किला घाट रोड, डीडीसी आवास से पथ निर्माण विभाग के आइबी तक आदि का निरीक्षण खुद नगर आयुक्त नितिन कुमार ने किया है. इसे लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है.
शहर के सरकारी भूखंड व अन्य साइट भी होंगे चिन्हितशहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की जमीन व अन्य सरकारी जमीन को चिन्हित करने की तैयारी है. नगर आयुक्त नितिन कुमार इसे लेकर योजना शाखा समेत अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी के साथ रूपरेखा तैयार करने में लगे हैं. यहां पार्किंग की सुविधा देकर शहरवासियों की परेशानी दूर की जायेगी.
200 किलोमीटर दूरी से व्यापारी आते हैं भागलपुर भागलपुर का व्यापार पूर्वी बिहार व संथाल परगना तक फैला हुआ है. यहां के बाजार में 200 किलोमीटर तक की दूरी से व्यापारी भागलपुर आते हैं. इसके अलावा सिल्क सिटी से रेशम व अन्य कपड़ों का व्यापार देश -विदेश में फैला हुआ है. यहां 18 हजार से अधिक दुकानें हैं और रोजाना एक लाख से अधिक ग्राहक व छोटे दुकानदार पहुंचते हैं. जिन्हें पार्किंग में असुविधा होती है. अधिकतर लोग अपनी गाड़ी से भागलपुर पहुंचते हैं. इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा. पार्किंग के अभाव में आये दिन बाइक व फोर व्हीलर की चोरी होती है.——–
कोट:-शहर में कई जगहों अवैध रूप से पार्किंग स्थल बना हुआ है. पार्किंग स्थल बनाने से गाड़ियां भी सुरक्षित रहेंगी और नगर निगम को राजस्व भी मिल पायेगा.
नितिन कुमार, नगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है