30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट टू परीक्षा शुरू, छह विद्यार्थी निष्कासित

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन कदाचार के आरोप में टीएनबी कॉलेज सेंटर से छह छात्र को निष्कासित किया गया.

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन कदाचार के आरोप में टीएनबी कॉलेज सेंटर से दो छात्र को निष्कासित किया गया. परीक्षा को लेकर 23 कॉलेजों में सेंटर बनाये गये हैं. करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा में कदाचार करते दो छात्र को रंगेहाथ पकड़ा गया. दोनों बीएन कॉलेज के छात्र हैं. इधर, बीएन कॉलेज केंद्राधीक्षक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम पाली में चार विद्यार्थियों को मोबाइल से चोरी करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया है. ये सभी विद्यार्थी पीवीएस कॉलेज बांका के हैं. विवि के परीक्षा कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराया जा रहा है. दो कॉलेजों से निष्कासन की सूचना आ रही है. ———————————– पार्ट वन के लिए 31 तक भरें परीक्षा फॉर्म पार्ट वन परीक्षा के लिए 29 से 31 तक फार्म भर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ एक अगस्त को भी फार्म भरा जा सकता है. कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किया है. इसमें स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन के ऐसे छात्र-छात्राएं जो पहली परीक्षा से पांच वर्ष पूरा नहीं हुआ है, या फेल व प्रोन्नत होने पर पार्ट वन की दो ही बार परीक्षा दिया है. उन छात्रों को पार्ट वन की परीक्षा में फार्म भरने का मौका दिया गया है. मालूम हो कि पार्ट वन परीक्षा में फॉर्म भरने की मांग को लेकर आम छात्रों ने शनिवार को हंगामा किया था. कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया था. इस बाबत विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल छात्रों के मामलों को गंभीरता से लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें