21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tmbu में पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू, शांतिपूर्ण हुई

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. करीब 30 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. करीब दो दर्जन कॉलेजों में छात्रों का सेंटर बनाया गया है

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. करीब 30 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. करीब दो दर्जन कॉलेजों में छात्रों का सेंटर बनाया गया है. परीक्षा दो पाली में हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, टीएनबी कॉलेज के बर्सर प्रो संजय कुमार झा व बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि उनके सेंटर पर परीक्षा कदाचार मुक्त व परीक्षा नियमानुसार कराया गया है. परीक्षा को लेकर वीक्षकों को पूर्व में ही दिशा-निर्देश दिया गया था. उधर, कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी छुट्टी पर शिक्षकों के जाने से परीक्षा में वीक्षकों की कमी पड़ गयी थी. कुछ शिक्षक व कॉलेजों के कर्मियों की ड्यूटी परीक्षा में लगायी गयी थी. ताकि परीक्षा सुचारु रूप से हो सके. वहीं, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि सभी सेंटरों से परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने की जानकारी मिली है. किसी परीक्षा केंद्रों से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सीए की परीक्षा होने के कारण केवल 20 जून की कॉमर्स विषय की परीक्षा नहीं ली गयी. शेष परीक्षा निर्धारित तिथि व सेंटर पर होंगे. कंट्रोलर ने कहा कि छात्रों ने कॉमर्स की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस बार मारवाड़ी कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. यहां साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के विषयों की कॉपी का मूल्यांकन किया जायेगा. केंद्राधीक्षक को वीक्षकों की सूची भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें