च्वाइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लिया भाग

जूनियर सेक्शन में माउंट असीसी स्कूल में रविवार को च्वाइक्वांडो मार्शल आर्ट एयरसिल्ड प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें करीब 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:49 PM

जूनियर सेक्शन में माउंट असीसी स्कूल में रविवार को च्वाइक्वांडो मार्शल आर्ट एयरसिल्ड प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें करीब 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दो खिलाड़ी अपने सामने रखें. एयरसिल्ड को अलग-अलग की किक पंच को ससमय अवधि में प्रहार कर पूरा करते हैं. संघ के सचिव रोहित खेतान ने बताया कि खिलाड़ियों की गति, ताकत, बैलेंस, आवाज एवं कीक-पंच के तरीके को देखकर निर्णय लिया जाता है, प्रतियोगिता के सफल आयोजन बिहार एवं झारखंड के प्रमुख राकेश कुमार व रोहित खेतान के नेतृत्व में किया गया. निर्णायक में मो मुख्तार आलम, जय कुमार, अमन कुमार, दिशु राज, प्रणव ज्योति, शीर्ष कुमार, निशांत राज, आदित्य आनंद, आशीष आनंद, ओम नित्यम आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता के परिणाम – प्रतियोगिता में अलग-अलग किलोभार वर्ग में पांचवीं क्लास के विद्यार्थी आरती राज, कौसेन, शशांक, प्रेम राज, सक्षम कुमार, अतिक्ष आनंद, लक्ष्य, आदित्य राज, दिव्यांशू घोष, यश शर्मा, अकसित राज ने गोल्ड मेडल जीता है. क्लास चार के नाविया, ताजमिन, आदया, अरहम फातिमा, जोया आलम, हर्ष आनंद, ऋषव, राजनाथ लाल, तेजस, अभिनव आनंद, भाविया श्री, अभिका ठाकुर, आराध्या जैन, माहेरू फातिमा आदि ने गोल्ड व सिल्वर पदक जीता है. ——————————————— आइनबॉल एसोसिएशन भागलपुर कमेटी के बलकरन अध्यक्ष व नरेंद्र सिंह बने सचिव तिलकामांझी स्थित एक कार्यालय में आइनबॉल एसोसिएशन बिहार के सचिव रंजन कुमार के अध्यक्षता में रविवार को आइनबॉल एसोसिएशन भागलपुर कमेटी का गठन किया गया. इसमें आइनबॉल एसोसिएशन भागलपुर के लिए संरक्षक कन्हैया सिंह, अध्यक्ष बलकरन कुमार ,उपाध्यक्ष रश्मि कुमारी, सचिव नरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार गांधी, मीडिया प्रभारी श्रुति कुमारी को मनोनीत किया गया. अध्यक्ष बलकरण कुमार ने बताया कि आइनबॉल खेल भागलपुर के गांव-गांव तक ले के जाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पूर्व में सैंडिस कंपाउंड में राज्य प्रशिक्षक रोहित कुमार के निर्देशन में एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया. पुरुष व महिला टीम बनाकर मैच खेला गया. इस अवसर पर मोनू कुमार, तंदुलकर कुमार, तेजनारायण, सुभलेश, लवकुश, ब्यूटी, अर्चना, प्रीति, सोनिका, साक्षी आदि सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version