MLA Gopal Mandal: इसका गर्दन उतार देते हैं, साहेब गाड़ी में हैं’ जदयू विधायक गोपाल मंडल पर पार्टी के ही नेता ने लगाया गंभीर आरोप

MLA Gopal Mandal: जदयू की बैठक से विधायक की नाराजगी, शिकायतकर्ता का दावागोपालपुर थाना क्षेत्र के जदयू नेता नरेश मंडल (65) ने गोपालपुर के जदयू विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है. परबत्ता थाना को दिये आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि खगड़ा गांव में उनका एक लाइन होटल है. शुक्रवार को जदयू के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उक्त होटल में बैठक हुई थी. विधायक ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वह रीसिव नहीं कर सके.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:21 PM
an image

MLA Gopal Mandal: गोपालपुर विस के जदयू विधायक गोपाल मंडल फिर एकबार सुर्खियों में हैं. इस बार जदयू के ही एक कार्यकर्ता उनके खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचा है. जदयू विधायक पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है. रात में कुछ हथियारबंद लोगों ने हत्या करने की चेतावनी देने की शिकायत एक होटल संचालक ने की है. परबत्ता थाना में उन्होंने अपना आवेदन सौंपा है.

मेरे दुश्मनों को बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगेआवेदन में बताया कि रात में जब गोपाल मंडल को कॉल किये, तो विधायक भड़क उठे. फोन पर विधायक ने धमकी दी. जाति सूचक गाली देते हुए शिकायतकर्ता के होटल को उजाड़ने की धमकी दी. विधायक ने कहा मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे.

MLA Gopal Mandal: रात में हथियार सटा कर देने लगे मारने की धमकी

शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि खाना-पीना करके वह रात करीब 10 बजे अपने होटल के बगल में सोने गये. आधी रात को करीब 12:30 से 12:45 बजे के बीची चार आदमी पहुंचे और घेर कर मेरे पेट व छाती पर दोनाली और राइफल सटा दिया. मैं हड़बड़ा कर उठा, तो चारों ने गाली देकर कहा कि गोपाल भैया आ गये हैं. तुम्हारी इतनी औकात कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो. एक रायफलधारी ने कहा कि साहेब गाड़ी में हैं और बोले हैं कि आज सिर्फ चेतावनी देना है. दबिया हाथ में लिए एक आदमी ने कहा कि इसका आज गर्दन ही उतार देते हैं.

MLA Gopal Mandal: ‘बोलिए ना साहेब, आज खेल खत्म कर देंगे

शिकायतकर्ता ने आवेदन में जिक्र किया है कि मैं बार-बार अपनी जान बचाने के लिए उन लोगों का पैर पकड़ माफी मांग रहा था और वह लोग रोड पर खड़े सफारी गाड़ी की ओर देख कह रहे थे कि एकबार बोलिए ना साहब इसका आज खेल खत्म कर देते हैं. सफारी गाड़ी से हाथ निकाल कर एक आदमी बोला, नहीं आज मारना नहीं है. रंगदारी मांगने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है.

MLA Gopal Mandal: नवगछिया एसपी बोले

एसपी पूरण कुमार ने झा ने बताया कि विधायक के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस जांच कर रही है. परवत्ता थाना में विधायक के विरुद्ध आवेदन दिया गया था.

Exit mobile version