प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी लड़ेगी चुनाव

आप सबकी आवाज-आसा पार्टी की ओर से रविवार के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित राष्ट्रीय महासचिव सह कहलगांव विधानसभा प्रभारी प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह के आवास पर पदाधिकारियों की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:40 AM

आप सबकी आवाज-आसा पार्टी की ओर से रविवार के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित राष्ट्रीय महासचिव सह कहलगांव विधानसभा प्रभारी प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह के आवास पर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सभी सभी विधानसभा प्रभारियों को कर्पूरी जयंती एवं आने वाले विधानसभा की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. हंसल सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य पर सुल्तानगंज में सम्मेलन होगा. बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया सहाय ने किया. बैठक में विपिन सिंह,पंचम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मंडल, सुनीता कुमारी, पंकज पासवान, राकेश कुमार, महेश प्रसाद, संतोष सिन्हा आदि शामिल हुए. इस मौके पर संजय कुमार सिंह,धर्मेंद्र मंडल,पंकज पासवान, राकेश कुमार, बुद्ध भाई, महेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version