भागलपुर रेलवे स्टेशन की एसएचजी टीम ने शनिवार काे रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग व द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया. इधर, टीम निरीक्षण कर रही थी और उधर रेल यात्री बंद पड़ी स्वचालित सीढ़ी पर चढ़ने में परेशान दिखे.
निरीक्षण टीम में स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, स्टेशन डायरेक्टर हृदय नारायण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित टीम के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में नाला के ऊपर लगे लोहे के स्लैब को देखा और कहा कि इस बार जो काम हुआ है वह पिछले बार की अपेक्षा ठीक हुआ है. रेल रेस्टोरेंट के पास भी लग रहे लोहे के स्लैब के बचे काम को सही करवाने को कहा गया. वहीं, टीम के सदस्यों ने आरपीएफ पोस्ट के सामने नाले के ऊपर लगे लोहे के स्लैब के कुछ पार्ट टूट गये थे, उसे आइओडब्ल्यू को ठीक करने का निर्देश दिया गया.टीम ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया
निरीक्षण टीम ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. पास की दीवार में यूरिनल करने पर लगेगा जुर्माना लिखा था, उसी जगह यूरिनल किया हुआ था. यह देखकर एसएचजी की टीम ने इसे रोकने को कहा. पार्किंग स्थल पर बनी सड़क कई जगह टूटी थी उसे ठीक करने को कहा गया. टीम ने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में रेल रेस्टोरेंट के बगल के स्वचालित सीढ़ी बंद था, बंद पड़े सीढ़ी पर यात्री चढ़ रहे थे. बंद पड़े स्वचालित सीढ़ी को देखकर स्टेशन अधीक्षक ने पूछा कि यह क्यों बंद है. तो उन्हें बताया गया कि मेंटेनेंस का काम हो रहा है. मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद इसे चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है