Bhagalpur news नवगछिया में अब यात्रियों को मिलेगी ग्रुप रिजर्वेशन की नयी व्यवस्था

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों में अब यात्रियों को ग्रुप रिजर्वेशन मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 1:07 AM

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों में अब यात्रियों को ग्रुप रिजर्वेशन मिलेगा. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन व सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के नेतृत्व में सोनपुर मंडल अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नित्य नये-नये पहल कर रहा है. सोनपुर मंडल ने यात्रियों के लिए ग्रुप रिजर्वेशन की नयी व्यवस्था बनायी है. इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को सोनपुर मंडल कार्यालय ग्रुप रिजर्वेशन के लिए नहीं आना पड़ेगा. आप ग्रुप रिजर्वेशन सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कार्यालय से ही बनवा सकेंगे.

किन- किन स्टेशनों पर है यह सुविधा

सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व कटिहार बरौनी रेलखंड के बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी व नवगछिया रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है.

रेलवे में ग्रुप रिजर्वेशन है क्या

आप अगर किसी शादी-विवाह, पिकनिक और टूर आदि पर जाने के लिए एक साथ कई लोगों का ट्रेन रिजर्वेशन कराना चाहते हैं, तो यह ग्रुप रिजर्वेशन के माध्यम से करा सकते हैं.

ग्रुप रिजर्वेशन कैसे करें

ग्रुप रिजर्वेशन लिए पहले आपको मंडल कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन अब आप को उपरोक्त किसी स्टेशन पर जाकर वहां के सीआरएस के यहां एक एप्लीकेशन देना होगा, जिसमें आप आधार कार्ड, अपनी यात्रा के विवरण और उद्देश्य दर्शायेंगे. ग्रुप रिजर्वेशन के दौरान यात्रा तिथि को ट्रेन में कुल खाली सीटों में केवल 25 फीसदी सीट ही बुक कर सकेंगे. ग्रुप रिजर्वेशन सिस्टम की यह नयी व्यवस्था शुरू करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल पहला मंडल है. सोनपुर मंडल ने यह व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू किया है. यात्रियों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स आने पर इसे नियमित कर दिया जायेगा. फिलहाल अभी सोनपुर मंडल में पुरानी व नयी दोनों व्यवस्था उपलब्ध है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार ग्रुप रिजर्वेशन करा सकते हैं.

शराब के साथ दो गिरफ्तार, स्कूटी व साइकिल जब्त

कहलगांव थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के क्रम में गांगुली पार्क चौक के समीप से स्कूटी से 10 बोतल विदेशी शराब बरामद की. स्कूटी पर सवार रंगरा थाना क्षेत्र भवानीपुर गांव के यीशु कुमार यादव और नवगछिया भोसकी टोला भवानीपुर के बिहारी कुमार को गिरफ्तार किया. शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया. अंतिचक थाना की गश्ती पुलिस ने कुर्मी चक आंगनवाड़ी मोड़ के समीप से साइकिल से 20 बोतल शराब बरामद कर साइकिल को जब्त किया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गश्ती पुलिस को देख साइकिल सवार भागने में सफल रहा. भागने के क्रम में उसका मोबाइल वहीं गिर गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मोबाइल से युवक की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version