Bhagalpur news नवोदय में वार्षिक पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में बीती यादें हुईं ताजा

नारायणपुर पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:40 AM

नारायणपुर पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य रोशन लाल और उपप्राचार्य एसके चौधरी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. पुराने छात्र के साथ जुड़ने, उनकी सफलता और उपलब्धियों के बारे में जानने के लिए प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन होता है. प्राचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. इंजीनियर बिपिन गुप्ता एवं एक्साइज व कस्टम इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने सभी आगंतुक पूर्ववर्ती छात्रों का परिचय कराया. कई साल बाद सभी एक-दूसरे से मिलकर भावुक हो गए. करीब 31 पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में शामिल हुए. डॉ रामा शेखर, डॉ चंदन कुमार, डॉ संकेत राज, डॉ अमृता कुमारी असिस्टेंट प्रोफेसर सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इंजीनियर निश्चल, इंजीनियर कन्हैया कुमार, मेरीन इंजीनियर शिव शंकर चौधरी, इंजीनियर शुभम, भारतीय नौसेना में सार्जेंट प्रवीण कुमार, इंजीनियर आयुष कुमार, इंजीनियर मौसम कुमारी, बारसोई स्टेशन मास्टर कन्हैया कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर गौतम कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर रवि कुमार, शिक्षिका सुप्रियता, प्रोफेसर रानी कुमारी, पूरण भारती, बीपी एवं सुधीर कुमार आदि उपस्थिति मौजूद थे. मैत्री क्रिकेट मैच मौजूदा छात्र एवं पूर्ववर्ती छात्र के बीच खेला गया. जिसमें पूर्ववर्ती छात्र टीम विजयी रही. कार्यक्रम के बाद सभी भारी मन से विदा हुए, लेकिन इस वादे के साथ कि अगली बार दोगुणा जोश के साथ मिलेंगे. कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा.

फर्जी कागज बना जमीन पर कब्जा करने का आरोपित धराया

फर्जी कागज बना कर जमीन पर कब्जा करने के आरोपित को रंगरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा ओपी के भवानीपुर का सुनील कुमार है. भवानीपुर के अनुपम कुमार ने रंगरा थाना में आवेदन दिया था कि पड़ोसी भारत प्रसाद यादव, सुनील यादव उसकी पैतृक जमीन पर हथियार का भय दिखा कर बल पूर्वक कब्जा जमा कर फसल बोकर खेत से बेदखल करने का प्रयास कर रहा है. फर्जी कागजात बना कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की गयी. कांड अनुसंधान में उक्त जमीन के कागजात के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि कांड के नामजद अभियुक्तोंं ने फर्जी कागजात तैयार कर वादी की जमीन पर कब्जा किया था. तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर कांड के आरोपित सुनील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version