टीएमबीयू में पैट परीक्षा नौ फरवरी को

टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 की परीक्षा नो फरवरी को होगी. इसे लेकर 22 जनवरी शाम सात बजे के बाद परीक्षार्थी विवि के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:16 PM

टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 की परीक्षा नो फरवरी को होगी. इसे लेकर 22 जनवरी शाम सात बजे के बाद परीक्षार्थी विवि के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी संकाय के विषयों को मिलाकर कुल 521 सीट के लिए परीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि मुख्यालय के चार कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12 व दूसरी पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक होगी. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा. साथ ही परीक्षार्थियों को कलम, पेंसिल, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लेकर आना है. सेंटर पर मोबाइल समेत अन्य सामान व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध है. बता दें कि पैट परीक्षा को लेकर विवि में 29 अक्तूबर से ऑनलाइन फॉर्म भरायेगा था, जो 20 नवंबर तक जमा लिया गया. इसके मद्देनजर अक्तूबर में ही कुलपति आवासीय कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी. दूसरी तरफ राजभवन ने निर्देश जारी कर कहा था कि कुल सीटों में 50 फीसदी सीटे नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित रखी गयी है. जबकि 50 फीसदी सीट के लिए पैट परीक्षा आयोजित की जायेगी. मालूम हो कि पैट परीक्षा के संचालन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. प्रो अशोक कुमार ठाकुर कमेटी के अध्यक्ष होंगे. बताया जा रहा है कि टीएनबी, बीएन, एसएम व मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा सेंटर बनाया जा सकता है. चार विषय के लिए नहीं लिया गया था आवेदन इस बार चार विषयों के लिए विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पायेंगे. इसमें भूगोल, लॉ, बांग्ला व होमसांइस विषय शामिल है. उक्त विषय में सीट नहीं रहने के कारण आवेदन नहीं लिया गया है. विभिन्न विषयों में 2630 आवेदन हुए प्राप्त पैट परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के लिए 2630 आवेदन विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुआ है. इसमें विज्ञान संकाय में 512, सामाजिक विज्ञान संकाय में 1265, मानविकी संकाय में 634 व कॉमर्स संकाय में 219 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version