9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी लैब की मशीन चोरी, केस दर्ज

पैथोलॉजी लैब की मशीन चोरी, केस दर्ज

घंटाघर चाैक से तातारपुर स्थित लाल काेठी में पैथोलॉजी खोलने के लिए ले जाया जा रहा ऑटाेमेटिक एनालाइजर मशीन रास्ते में चाेरी हाे गयी. बांका जिला के रजाैन खड़हरा के मृत्युंजय कुमार ने मामले में तातारपुर थाने में केस दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में बताया कि विगत 14 नवंबर काे घंटाघर के समीप काेमल डायग्नाेस्टिक सेंटर से पैथाेलाॅजी की मशीन ठेला से सुप्रीति क्लिनिक भेजी गयी थी. पर जब ठेला उनके पास पहुंचा तो एक मशीन ही उन्हें सौंपी. दूसरी मशीन के बारे में पूछने पर चालक ने बताया कि एक मशीन किसी अज्ञात ने रास्ते से ही उनके ठेले से चोरी कर ली है. उन्होंने ठेला चालक पर चोरी करवाने की आशंका जाहिर की है. दिये गये आवेदन में उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि मशीन नहीं मिलने पर वह पैथोलॉजी लैब नहीं खोल सकेंगे. सब्जी खरीदने आये युवक की बाइक चोरी नाथनगर के पुरानी सराय के रहने वाले मनोज कुमार चौधरी की बाइक विगत 19 नवंबर को उल्टा पुल के समीप सब्जी मंडी के पास से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उल्लेख किया है कि वह उस दिन गिरधारी साह हटिया में सब्जी खरीदने बाइक से पहुंचे थे. बाइक हटिया के बाहर लगाकर वह सब्जी खरीदने चले गये. कुछ देर बाद वापस आने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें