रेफर के चक्कर में पड़कर परेशान हो रहे मरीज

रेफर के चक्कर में पड़कर परेशान हो रहे मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 8:06 AM

भागलपुर : राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और लखीसराय जिला के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ही भर्ती किया जायेगा. इन जिलों के अलावा दूसरे जिले से भी कोविड मरीज को सीधे मायागंज अस्पताल भेज दिया जा रहा है.

ऐसे मरीजों को सरकारी आदेश की प्रति दिखा कर वापस किया जा रहा है. दूसरे जिले की लापरवाही से मरीज को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को इसी तरह के कई मामले सामने आये. पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से कोविड 19 के कई मरीजों को मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.

उन जिलों के मरीजों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाना था. यहां पहुंचे मरीजों को जब भर्ती नहीं लिया गया, तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि उन्हें यहां भेजा गया है, तो भर्ती लिया जाये, पर अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि जो जिले यहां के लिए तय हैं, उन्हीं के मरीजों से बेड भरा हुआ है, ऐसे में अन्य जिले के मरीज को कैसे भर्ती करें. नियमत: सदर अस्पताल के मैनेजर व प्रभारी को यह तय करना है कि मरीज को कहां भेजा जाना है, पर वही बरत रहे हैं लापरवाही.

Next Article

Exit mobile version