22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में मरीज करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे डॉक्टर

अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में मरीजों को डॉक्टरों की मनमर्जी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ओपीडी में मरीजों को डाॅक्टरों का इंतजार करना पड़ता है.

कहलगांव. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में मरीजों को डॉक्टरों की मनमर्जी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ओपीडी में मरीजों को डाॅक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीण व शहरी इलाके से आये मरीजों का आरोप है कि ओपीडी में डाॅक्टर समय पर नहीं पहुंचते और समय से पहले ही चले जाते हैं. काफी देर लाइन में लगे रहने के बाद बिना दिखाये घर जाना पड़ता है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम पड़ताल करने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. सुबह आठ से दो बजे तक ओपीडी का समय है, लेकिन ड्यूटी पर डॉक्टर नजर नहीं आये. पांच डाॅक्टरों में दो ही उपस्थित मंगलवार सुबह आठ से दोपहर दो बजे ओपीडी में डॉ संजय कुमार सिंह, डाॅ पुरुषोत्तम कुमार, डाॅ प्रियंका रानी और अस्पताल प्रभारी डॉ आनंद मोहन व इमरजेंसी में डॉ राजमोहन व प्रियंका रानी की रोस्टर में ड्यूटी लगी थी. डॉ संजय कुमार सिंह और पुरुषोत्तम कुमार मरीजों को देख रहे थे. बाकी डाॅक्टर अस्पताल से गायब थे. इमरजेंसी का समय दोपहर दो से रात आठ बजे तक है. रोस्टर में डॉ नंदन कुमार, डॉ वंंदना कुमारी, डॉ शीतांशु शेखर का नाम है, लेकिन दोपहर तीन बजे तक कोई डाॅ अस्पताल नहीं आये. डाॅ अशोक कुमार सिंह मरीज को देखते दिखे. महिला डाॅक्टर के इंतजार में फर्श में लेटी रही मरीज दोपहर 12 बजे तक कोई महिला डॉक्टर नहीं पहुंची थी. पर्ची लेकर मरीज कतार में इंतजार करते दिखे. कुछ महिला मरीज जमीन पर लेट डाॅक्टर का इंतजार करती रही. गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हुई. अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में 12 बजे तक डॉक्टरों की कुर्सी खाली रही. मरीज सुबह से ही पर्ची लेकर इलाज के लिए कतार में खड़े थे. एकचारी की रेखा देवी, नंदनी कुमारी, पन्नूचक की सुनीता देवी व चन्नौ की साक्षी कुमारी ने बताया कि हमलोग 15 से 20 किलोमीटर दूर से इलाज कराने आये हैं. डॉक्टरों के समय पर नहीं आने से काफी परेशानी हो रही है. एकचारी की कल्पना देवी का हाथ टूट गया था, उनका कहना है कि अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी का समय भले ही सुबह आठ बजे से है, लेकिन डॉक्टर 10 बजे के बाद ही आते हैं. 12:30 बजे डाॅ पुष्प सुधा अस्पताल पहुंची और महिला मरीजों को देखना प्रारंभ किया. कुछ देर बाद प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन आये और 10 मिनट बाद चले गये. डाॅ संजय कुमार सिंह और पुरुषोत्तम कुमार 01:35 बजे चले गये. प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि जिस महिला डॉक्टर की अस्पताल में ड्यूटी है वह अभी अस्पताल में भर्ती है. अन्य डाॅक्टर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें