bhagalpur news : मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में पटना की आराध्या बनी चैंपियन
नवयुग विद्यालय में 5वां बिहार राज्य स्तरीय अबेकस यूसीमास मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. कुल नौ स्तर पर प्रतियोगिता हुई.
नवयुग विद्यालय में 5वां बिहार राज्य स्तरीय अबेकस यूसीमास मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. कुल नौ स्तर पर प्रतियोगिता हुई. अंकगणित के 200 प्रश्नों को बच्चों ने आठ मिनट में हल किये. बिहार और झारखंड के स्टेट हेड उदित सुरेका ने बताया कि बिहार राज्य के विभिन्न शहरों से आये 275 बच्चों ने हिस्सा लिया. चैंपियन का खिताब पटना सिटी की आराध्या सिंह ने जीता. लिसनिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मनन झा, भागलपुर और जूनियर वर्ग के कुमार आरव ने चैंपियन का खिताब जीतकर भागलपुर का नाम रौशन किया. भागलपुर के मनन झा, अर्जित कुमार, अनमोल मावंडिया, कुमार कौटिल्य, कुमार विश्वास, अनम फतिमा एवं बाहर से आये यूसीमास के बच्चे रिषिका खत्री, नैना वर्णवाल, अंशिका जैन, आर्या श्री, उत्कर्ष अतीक्ष ने अपनी-अपनी श्रेणी में चैम्पियन का खिताब जीता. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डीपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीए प्रदीप झुनझुनवाला, दिनेश महेशका, मिथिलेश, लायन्स क्लब के अनुपम सिंहानियां, ज्योतिपुंज मेहरोत्रा, नाथनगर अश्विनी खटोर ने इस अवसर पर बच्चाें के बीच पुरस्कार का वितरण कर उनकी हौसलाफजाई की.
बच्चों के मस्तिष्क विकास की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम करता है यूसीमास
जानकारी दी गयी कि यूसीमास द्वारा 4 से 13 साल के बच्चों द्वारा इस प्रकार का कोर्स करवाकर बच्चों में ध्यान, यादाश्त, निर्णय दक्षता तथा मस्तिष्क विकास के कार्य की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. यूसीमास भागलपुर सेंटर संचालक प्रीतम ने बताया कि विश्व के 80 देशों में कार्यशील रहते हुए 6.5 लाख बच्चों के मस्तिष्क विकास में 5500 केंद्रों में सहायक है. बिहार में यूसीमास विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे रहा हैं, जिसमें भागलपुर-पटना- कंकड़बाग, गुलजारबाग, पटना सिटी, गया, फारबिसगंज में संस्थान कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है