भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में गुरुवार को 5.08 लाख दीया से तैयार किये गये भगवान श्रीराम के 8000 फीट के स्वरूप ने विश्व रिकॉर्ड बनाया. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय नववर्ष आयोजन समिति ने किया. चैत नवरात्र के छठी पूजा पर भक्ति कार्यक्रम लगभग छह घंटे तक चला.
इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगते रहे. काफी संख्या में लोग भक्ति-भाव में डूबे रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया, तो मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने किया.
लाजपत पार्क मैदान में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां हर वर्ग के महिला-पुरुष, युवा व छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभायी. सभी की जुबान पर जय श्रीराम था. कोई भगवा पताका, कोई भगवा गमछा तो कोई भगवा कुरता में नजर आ रहा था. पूरा लाजपत पार्क मैदान भगवा रंग से पट गया. भगवा क्रांति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में संयोजक कुणाल सिंह के नेतृत्व में भगवान श्रीराम का जयघोष करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की. युवाओं की अलग-अलग टोली ने एक ही नारा-एक ही नाम, जय श्रीराम…के नारे लगाये.
Also Read: बिहार MLC चुनाव रिजल्ट: आधे से अधिक सीटों पर सवर्ण प्रत्याशियों की जीत, मुस्लिम उम्मीदवार के हाथ रहे खालीचेन्नई से छह दिन पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की टीम आयी थी. स्पॉट को देखा. फिर इसमें शरीफा व हनीफ के नेतृत्व में दो अन्य सदस्यों ने दीया की गिनती, डिजाइनिंग, कलरिंग, फिनिसिंग को परखा. उन्होंने बताया कि पहली बार पूरी दुनिया में इतना बड़ा व दीया से भगवान श्रीराम का स्वरूप तैयार किया गया. इसी आधार पर सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
चार दिन में बरारी मधु चौक के कलाकार अनिल कुमार के नेतृत्व में 12 कलाकारों ने भगवान श्रीराम का आकर्षक स्वरूप तैयार किया. उन्होंने बताया कि इसमें 15 रंगों की मदद से 5.08 लाख दीया से भगवान श्रीराम का स्वरूप तैयार किया. इसमें कलाकार शानू, बृजेंद्र, शिवम, मृत्युंजय, दिलीप, सोनी कुमारी, पूनम, रितिक, छोटी, अमन व जय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
लाजपत पार्क भागलपुर में आयोजित विराट श्रीराम के स्वरूप की आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से हुई. अंग हेरिटेज इंटरटेनमेंट अंतर्गत कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन अनुमेह मिश्रा ने किया. चेतन चौबे ने सजा दो घर को गुलशन सा, हमारे राम आये हैं… गाकर महफिल सजा दी. नन्हा वेदांत ने भी भजन को प्रस्तुत किया, तो रामभक्तों ने तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया. कुमार धनंजय ने श्री राम चन्द्र कृपालु भज मन, हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की आदि प्रस्तुत किया. अनुमेह मिश्रा ने तबला पर, ऑर्गन पर निराला और पैड पर उजाला ने संगत किया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan