bhagalpur news अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक बने पवन कुमार गुप्ता
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार पासवान को सिविल सर्जन भागलपुर ने पद से मुक्त कर दिया है
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार पासवान को सिविल सर्जन भागलपुर ने पद से मुक्त कर दिया है. जांच में बिना अनुमति दैनिक प्रभार सौंपने मुख्यालय से अनधिकृत अनुपस्थित रहने, कर्तव्य तालिका व उपस्थित पंजी में त्रुटियां पाया जाना, उच्च अधिकारी के आदेश अवहेलना, पृच्छा करने पर जान बूझकर दिग्भ्रमित करने के प्रयास की पुष्टि का होने का आरोप लगा पदमुक्त कर दिया. डॉ पवन कुमार गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहलगांव को अनुमंडल अस्पताल का प्रभारी उपाधीक्षक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोषागार संहिता के नियम 84 के तहत निकासी व व्ययन पदाधिकारी घोषित किया गया है.
एटीएम कक्ष से चोरी का 1.6 लाख पुलिस ने किया बरामद
एटीएम कक्ष से चोरी एक लाख छह हजार पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में बताया गया कि गोपालपुर थाना के रतनगंज निवासी निरंजन पंडित नवगछिया के एक्सिस बैंक से एक लाख छह हजार रुपये की निकासी कर एटीएम का पिन जनरेट करने के लिए एटीएम कक्ष गया था. एटीएम कक्ष में बैग रखकर पिन जनरेट कर रहा था. भूल से एटीएम कक्ष से बिना बैग लिए निकल गया. कुछ देर के पश्चात याद आने पर एटीएम कक्ष गया तो वहां पर बैग मौजूद नहीं था. सीसीटीवी का अवलोकन करने के पश्चात नवगछिया थाना के अप्राथमिकी अभियुक्त चिप्पो सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से रुपये बरामद किया. आरोपित के पास चेकबुक, पासबुक, मोहर भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया.हथियार का भय दिखा कर फसल लूटने का केस दर्ज
सुलतानगंज मिरहट्टी बहियार में हथियार का भय दिखा कर फसल लूटने का केस दर्ज कराया गया. पीड़ित अजय कुमार ने 10 लोगो को नामजद व 10 लोगो को अज्ञात करते केस दर्ज कराया है. बताया कि नामजद व अज्ञात मिल कर हमारे खेत पर हथियार, लाठी डंडे का भय दिखा कर धान की फसल लूट लिया. जबरन खेत जोत दिया. जान मारने का धमकी दी है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद व अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है