आंतरिक स्रोत से शिक्षकों व कर्मचारियों को करे वेतन भुगतान

टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर विवि कर्मियों का गुस्सा विवि में कभी भी फूट सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:15 PM

टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर विवि कर्मियों का गुस्सा विवि में कभी भी फूट सकता है. विवि के शिक्षक संगठन भुस्टा के महासचिव प्रो जगधर मंडल ने सोमवार को कुलपति को आवेदन देकर विवि के आंतरिक स्रोत से शिक्षकों व कर्मचारियों को फरवरी, मार्च व अप्रैल का बकाया वेतन भुगतान करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अब मई भी समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में टैक्स जमा करने में भी परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई व बीमारी के उपचार के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. ——————————————————– विवि में पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म आज भरायेगा टीएमबीयू पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा फॉर्म किसी कारण से जो छात्र-छात्राएं नहीं भर पाये थे, ऐसे छात्रों को विवि प्रशासन ने एक और मौका दिया है. सिर्फ मंगलवार को विलंब शुल्क के साथ पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म भरायेगा. इसके बाद छात्रों को मौका नहीं दिया जायेगा. इसे लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने अधिसूचना जारी की है. दरअसल, मारवाड़ी कॉलेज के पीजी कॉमर्स विभाग के सेमेस्टर वन के करीब 20 छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया था. विभाग से कहा गया था कि क्लास में छात्रों की उपस्थिति कम है. छात्रों ने बताया कि स्पेशल क्लास पूरा करने के बाद भी परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. इसे लेकर छात्र-छात्राएं पहले परीक्षा नियंत्रक से मिलने गये, तो वे विभाग में नहीं थे. मामले को लेकर छात्र-छात्राएं कुलपति के आवास के बाहर पहुंच गये. सूचना मिलने पर वीसी ने परीक्षा नियंत्रक से बात कर दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद परीक्षा विभाग से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक दिन बढ़ायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version