निगम ने 150 सफाई कर्मियों को 16 लाख रुपये बकाया राशि का किया भुगतान

नगर निगम ने150 सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान सोमवार को कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:10 PM

– बकाया मानदेय के लिए दो महीने से दो बार सफाइकर्मियों ने किया हंगामा, तो जाकर मिली राशि वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम ने150 सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान सोमवार को कर दिया है. सफाई कर्मियों को तातारपुर स्थित निगम के गोदाम बुलाकर कैश भुगतान किया है. तकरीबन 16 लाख रुपये बांटे गए हैं. दरअसल, ये वही सफाईकर्मी हैं, जो बकाया भुगतान के लिए दो महीने से निगम कार्यालय का चक्कर लगे रहे थे. बीते शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया था. कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया था, जिससे निगम के अंदर आने और बहार जाने से पूरी तरह से रोक लग गया था. हंगामा एक घंटे तक चला था. उप नगर आयुक्त से बीते शनिवार को ही बकाया भुगतान करने का आश्वासन मिला था लेकिन, विभागीय कार्यवाही में देरी की वजह से सोमवार को बकाया राशि का भुगतान मुमकिन हो सका है. इससे पहले भी नगर कार्यालय पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की गयी थी. नगर निगम की ओर से बरसात के मौसम की शुरुआत से पहले मजदूरों को शहर के नालों की सफाई कार्य में लगाया था. प्रत्येक दिन का करीब 425 रुपये भुगतान के आधार पर इन कर्मियों को महीने में कुल 26 दिन के हिसाब से भुगतान किया गया था. शुरुआत के दो महीने तक तो समय से भुगतान किया गया, लेकिन पिछले दो महीने से कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया था. इससे इन सफाई कर्मचारियों में काफी नाराजगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version