23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौकिक पारसनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पयुर्षण महापर्व

श्री जैन श्वेतांबर अलौकिक पारसनाथ मंदिर लालकोठी में शनिवार को जैन श्वेतांबर धर्मावलंबियों ने पर्युषण महापर्व मनाया. मंदिर में कल्पसूत्र का वाचन किया गया और पूजा-अर्चना व भजन का आयोजन हुआ.

श्री जैन श्वेतांबर अलौकिक पारसनाथ मंदिर लालकोठी में शनिवार को जैन श्वेतांबर धर्मावलंबियों ने पर्युषण महापर्व मनाया. मंदिर में कल्पसूत्र का वाचन किया गया और पूजा-अर्चना व भजन का आयोजन हुआ. महिपाल जैन ने कहा कि जैन धर्म के इस त्योहार को पर्वों का राजा कहा जाता है. यह पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत ””””अहिंसा परमो धर्म, जीओ और जीने दो”””” की राह पर चलना सिखाता है और मोक्ष के द्वार खोलता है. वहीं, गौरव जैन ने कहा कि जैन धर्मावलंबी भाद्रपद मास में पर्यूषण के आठवें दिन जैन धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण त्योहार संवत्सरी महापर्व मनाया गया है. इस दिन यथाशक्ति उपवास रखा जाता है. पर्युषण पर्व के समापन पर क्षमायाचना पर्व मनाया गया. इस मौके पर विनोद धारीवाल, दिलीप धारीवाल, श्रीपाल खजांची, गौरव जैन, लक्ष्मी जैन, सरिता जैन, अंकित जैन, भाविक जैन, मंजू खजांची, नीतू धारीवाल, प्रमिला डूगर आदि उपस्थित थीं.

तेरापंथ उपासना कक्ष नया बाजार में पर्युषण पर्व के सातवें दिन ध्यान दिवस मनाया

नया बाजार स्थित तेरापंथ उपासना कक्ष में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पर्युषण महापर्व का सातवां दिन ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया. उपासिका भारती रांका ने कहा कि पर्युषण पर्व आत्म साधना और आत्मा आराधना का पर्व है. पर्यूषण का हर एक दिन साधना की एक-एक सीढ़ी से चढ़ाते हुए व्यक्ति को मोक्ष की ओर अग्रसर करता है. ध्यान दिवस व्यक्ति को सिखाता है अंतर्मन की यात्रा करना. इस मौके पर विनोद वैद्य, अभिषेक बोथरा, संदीप वैद्य, संपत वैद्य, हंसराज वैद्य, गणेश बोथरा, टीकम चंद बेताला, उज्जैन मालू, पंकज वैद्य, प्रिया बोथरा, रानू सेठिया, महक बेताला, प्रमिला कोठारी, श्रृष्टि वैद्य, सरोज बोहरा, अनिता वैद्य, सपना मालू, मनीषा सेठिया, मानक बेताला, राजू वैद्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें