सुलतानगंज गंगा से कटाव के बाद पीसीसी सड़क गंगा में समाने के बाद उस जगह बांस बैरिकेडिंग कर सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया गया है. गुरुवार को नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने निरीक्षण कर बताया कि 15 से 20 फीट खाई होने से खतरनाक स्थान पर सुरक्षा के उपाय किये गये हैं. आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. दुकानदारों ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है. नया रास्ता के तहत मंदिर पर जाने और आने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि अजगैवीनाथ मंदिर समीप लगातार कटाव जारी होने से स्थिति भयावह हो गयी है. जल संसाधन विभाग को सूचित किया जायेगा. वर्ष 2006 में नगर विकास आवास विभाग के जिला योजना से आठ लाख की लागत से सीढ़ी घाट से अजगैवीनाथ मंदिर तक सड़क का निर्माण कराया गया था. बाद में फिर 100 फीट उत्तर एक समांतर सड़क का निर्माण हुआ है, जिससे आगमन हो रहा है.
अजगैवीनाथ मंदिर के समीप बहने लगेगी गंगा
गंगा कटाव की स्थिति यदि इसी तरह रही, तो गंगा का जलस्तर मंदिर समीप पहुंच जायेगा. अजगैवीनाथ के चारों ओर फिर गंगा बहने लगेगी. जानकारों की माने तो गंगा एक बार फिर से अजगैवीनाथ के पास आने का रूप धारण करना शुरु कर दिया है. अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पीसीसी सड़क कटाव के बाद गंगा मे समाने से 10 मीटर कटाव और होने पर गंगा का मंदिर की सीढ़ी से स्पर्श हो जायेगा.राजद ने किया दही चूड़ा का भोज
सुलतानगंज में राजद की ओर से दही-चूड़ा भोज गुरुवार को किया गया. नप क्षेत्र वार्ड 22 के महादलित टोला में राजद नगर अध्यक्ष मो अफरोज आलम व नप क्षेत्र के लालकोठी के राजद नेता रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं का सम्मान मिलन समारोह सह भोज का आयोजन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनने पर जो घोषणा की गयी है, उसे पूरा किया जायेगा. मौके पर कई राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर बैठकअकबरनगर. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु के आवासीय कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर में बैठक हुई. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 101वीं जयंती समारोह 24 जनवरी को मधुबनी जिला के फुलपरास श्री कृष्णा यादव 2 उच्च विद्यालय सिसवा बरही के मैदान में मनाया जायेगा. जयंती समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. हिमांशु ने कहा कि देश व राज्य में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य, जिला, प्रखंड के विकास योजनाओं में लूट मची है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बैठक में सरवर इमाम, गौतम बनर्जी, हर्ष कुमार, मानस, ब्रजेश कुमार, अरुण चौधरी,प्रीतम कुमार, अंकित कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है