दीपावली, काली और छठ पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

दीपावली, काली और छठ पूजा को लेकर पीरपैंती थाना परिसर में एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:54 AM

दीपावली, काली और छठ पूजा को लेकर पीरपैंती थाना परिसर में एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी पूजा कमेटी के लोगों से काली मूर्ति विषर्जन के बारे में जानकारी लिया. मूर्ति विसर्जन निर्धारित मार्ग और समय सारिणी का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही जुआरियों और शराबियों की सूचना थाना को देने को कहा गया. एसडीपीओ 2 ने दीपावली में हल्के-फुल्के फुलझड़ियों का ही उपयोग करने की नसीहत दी. सदस्यों ने छठ पूजा के अवसर पर महत्वपूर्ण घाटों की साफ-सफाई प्रशासनिक स्तर पर करवाने की मांग की. मौके पर सहायक थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि केके राय, बिबेकानंद गुप्ता, मुन्ना सिंह, हरेराम शर्मा, गुंजन कुमार, कुलदीप खेतान, राजेन्द्र यादव, सत्यनारायण ओझा, हृषिकेश सिंह, मो परवेज, मो रियाज, हृषिकेश सिंह, रामगोपाल केडिया, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ कहलगांव थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य, बुद्धिजीवि व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रभारी थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने में हरसंभव योगदान देने को कहा. जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व को मनाने की बात कही गई. सभी काली पूजा समिति के सदस्यों से विसर्जन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी ली। बैठक में खुटहरी, पकड़ तल्ला, बरेनी, कुशापुर, सोभनाथपुर, कहलगांव हॉट, पूरब टोला जान मोहम्मदपुर, सदानंदपुर बैसा, मकासपुर, पठानपुरा, किला काली स्थान, श्यामपुर पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

वहीं झंडापुर थाना परिसर में भी काली पूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता व संचालन थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने किया. बैठक में कहा गया विसर्जन घाट औक छठ घाट पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा और छठ पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एसडीओ से लाइसेंस ले लें. मौक पर दारोगा अजीत कुमार, संजय पासवान, संजीव कुमार, विश्वनाथ यादव, सहित सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी उर्फ मांगन, ब्रजेश चौधरी, बासुकी प्रसाद साह, आदित्य तिवारी, यदुनंदन तिवारी, सत्यम कुमार, दारोगा प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह सहित पूजा कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version