14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news नारायणपुर के चार पैक्स में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

नारायणपुर में पांचवें चरण में प्रखंड के चार पैक्स में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ

नारायणपुर में पांचवें चरण में प्रखंड के चार पैक्स में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाता जुटने लगे. उम्मीदवार के समर्थक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक खोजकर देने में सहयोग कर रहे थे. अधिकारी चुनाव की स्थिति का जायजा लेता रहे. नारायणपुर पैक्स में मध्य विद्यालय नवटोलिया मतदान केंद्र पर कुल 1750 मतदाताओं में 875 मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया. पैक्स गोदाम नगरपारा दक्षिण में कुल 863 मतदाताओं में 582, बैकुंठपुर पैक्स में कुल 1686 मतदाताओं में 632 और भ्रमरपुर पैक्स के कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर में कुल 1765 में से 824 मतदाताओं ने मतदान किया.

नवगछिया स्थित शस्त्रागार का औचक निरीक्षण

नवगछिया एसपी ने पुलिस केंद्र नवगछिया स्थित शस्त्रागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में शस्त्रागार पर तैनात सभी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर सजग एवं सतर्क दिखे. शस्त्रों का रख रखाव एवं साफ-सफाई का जायजा लेकर एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस क्रम में परिचारी प्रवर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

व्यवसायी पुत्र अपहरण मामले में महिला आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया झंडापुर में व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में पुलिस ने महिला आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया के किशुनदेव यादव की पत्नी ममता देवी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 नवंबर को रात करीब 11:30 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर के व्यवसायी दीपक पोद्दार के पुत्र दिव्यांश राज को दोपहर करीब 01:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने ईमली चौक झंडापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपये फिरौती की मांग की. झंडापुर थाना में केस दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम में थानाध्यक्ष झंडापुर, डीआइयू व एसटीएफ टीम को शामिल किया गया. टीम ने मानवीय व तकनीकी अनुसंधान में अपहृत दिव्यांश राज सकुशल झंडापुर थानाक्षेत्र में मिल गया. घटना में संलिप्त अभियुक्त ममता देवी को पुलिस ने मक्खातकिया से गिरफ्तार की. पुलिस ने आरोपित महिला को जेल भेज दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें