टीएमबीयू के बीएन कॉलेज का मूल्यांकन करने के लिए नैक की पियर टीम पांच अगस्त को आयेगी. नैक मुख्यालय ने पांच अगस्त की तिथि निर्धारित कर कॉलेज को इसकी जानकारी दे दी है. कॉलेज प्रशासन ने नैक मापदंडों के अनुसार तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है. दूसरी तरफ नैक मूल्यांकन हाेने तक कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के कर्मचारियों की छुट्टी 21 जून से रद्द कर दी है. जबकि शिक्षकों का एक जुलाई से छुट्टी पर रोक लगा दी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि नैक की पियर टीम पांच अगस्त को आयेगी. इसे लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में विवि से निर्देश प्राप्त कर ही छुट्टी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नैक मापदंड के अनुसार कॉलेज में एकेडमिक जैसे शिक्षण, शोध, खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी, आधारभूत संरचना आदि को स्तरीय बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. प्रो ठाकुर ने कहा कि प्रतिदिन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल अद्यतन जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है