गर्मी की तपिश से राहगीर परेशान, सड़कों पर दिखी अघोषित कर्फ्यू
सिल्क सिटी में बुधवार को भीषण गर्मी का ऐसा कहर रहा कि राहगीर से लेकर स्थानीय लोग घरों से कम ही निकले
सिल्क सिटी में बुधवार को भीषण गर्मी का ऐसा कहर रहा कि राहगीर से लेकर स्थानीय लोग घरों से कम ही निकले. इससे मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले की सड़क पर अघोषित कर्फ्यू सा नजारा दिखा. शहर के बूढ़ानाथ, दीपनगर, माणिक सरकार चौक, आदमपुर, अलीगंज, जेल रोड, जवारीपुर, बरारी मार्ग में दोपहर में सन्नाटा दिखा. अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि वे खुद अपने कार्यालय का काम जैसे-तैसे निबटा कर घर निकल गये, ताकि खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें. उन्हें लू सा महसूस हुआ, तो तुरंत जाकर बर्फ से पूरे शरीर को सेंका. वहीं, नगर निगम, कृषि कार्यालय से लेकर अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी एसी रूम में खुद को बंद रखना चाह रहे थे. कुछ देर के लिए कार्यालय का काम निपटाकर एसी वाले सहकर्मी के कमरे में पहुंच जाते. वहीं, भागलपुर में हीट वेव से लोग खासे परेशान हैं. राहत पाने के लिए लोग रसदार फल व शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. चौक-चौराहों पर सत्तू और नींबू पानी के ठेले सजे हैं. प्रचंड गर्मी में बाजार में आम, तरबूज, खरबूजा, अंगूर, खीरा और ककड़ी की मांग बढ़ने के साथ एक बार फिर कीमत भी बढ़ गयी है. सब्जी मंडी के अलावा शहर में अन्य जगहों पर सड़क किनारे भारी संख्या में तरबूज के ढेर लगे हैं. तरबूज, खरबूज, अनार की मांग बढ़ी है.
प्रतिदिन पांच टन से अधिक सत्तू खा-पी रहे हैं भागलपुर के लोग
आटा, सत्तू व मसाला उद्यमी अजय कुमार आलोक ने बताया कि गर्मी बढ़ने के बाद खासकर चना सत्तू की डिमांड बढ़ गयी. अभी भागलपुर में पांच टन से अधिक चना सत्तू बिक रहे हैं. इसके अलावा गेहूं, मकई व जौ के सत्तू बिक रहे हैं. पांच लाख से अधिक का रोजाना कारोबार हो रहा है.
पांच लाख के बिक रहे आइसक्रीमआइसक्रीम कारोबारी रंजीत मंडल ने बताया कि अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी के आइसक्रीम की बिक्री हो रही है. इससे रोजाना पांच लाख का कारोबार हो रहा है. एक-एक छोटे दुकानदार 1500 से 2500 रुपये की आइसक्रीम प्रतिदिन बेच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है