Bhagalpur news पीरपैंती के शिक्षक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बभनी पंचायत वार्ड नौ में एक किराये के मकान में रह रहे बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है.
बभनी पंचायत वार्ड नौ में एक किराये के मकान में रह रहे बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है. लोगों ने आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया. मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पिता मंगल मंडल पीरपैंती बाजार के रूप में हुई. प्रवीण फरवरी में प्लस टू पारसमणी उमावि बभनी में अंग्रेजी विषय के सहायक शिक्षक के रूप में योगदान दिया था. वह बभनी बाजार वार्ड नौ स्थित सत्यनारायण झा उर्फ छोटा बाबू के मकान में किराया में रह रहा था. मंगलवार को शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की गयी. उनका मोबाइल बंद मला. शिक्षकों ने रूम पर जाकर दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला. स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो प्रवीण पंखे से लटका मिला. सूचना प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.
लोगों ने बताया कि शिक्षक का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात उसकी शादी हो गयी. इस कारण शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल व सिम को कब्जे में ले लिया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि शिक्षक ने आत्महत्या क्यों की है.
ट्रैक्टर पर लदे सीमेंट की चोरी, बरामद
जगदीशपुर भवानीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीमेंट लदे ट्रैक्टर को गायब कर 200 बोरा सीमेंट की चोरी कर ली गयी. चोरों ने सीमेंट को उतार कर ट्रैक्टर को अंगारी मोड़ के समीप खड़ा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोरी की गयी सीमेंट को डंडाबाजार से बरामद कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति के यहां से ही सीमेंट बरामद किया गया है. सीमेंट व्यवसायी सुजेश खन्ना ने बताया कि उसका सीमेंट लदा ट्रैक्टर मां शक्ति पेट्रोल पंप परिसर में लगा था. सुबह जब चालक ट्रैक्टर लाने गया तो सीमेंट सहित ट्रैक्टर गायब था. जब जीपीएस के माध्यम से जांच की गयी तो पाया कि खाली ट्रैक्टर अंगारी मोड़ पर खड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को डंडाबाजार में छापेमारी की तो अनिल यादव के यहां से चोरी के सीमेंट को बरामद कर लिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने घटना की पुष्टि की हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है