8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 98 टोटो पर कार्रवाई

कोडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 98 टोटो पर कार्रवाई

भागलपुर. शहर में कोडिंग रूट लागू किये जाने के बाद अब भागलपुर पुलिस ने इस पर नकेल कसना शुरू कर दिया. गुरुवार को जहां एक तरफ परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने भी कोडिंग रूट को लेकर अभियान चलाया. जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों से कोडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 98 टोटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. ऐसे टोटो चालक जोकि फाइन देने में असक्षम थे उनके वाहनाें को ट्रैफिक थाना में लाकर जब्त किया गया है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के तिलकामांझी, स्टेशन चौक, घंटाघर चौक, डिक्शन मोड़ सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में टोटो के खिलाफ अभियान चलाया गया था. कुल 98 टोटो चालकों पर कार्रवाई हुई. एक लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जिला विधिज्ञ संघ में पानी की समस्या से अधिवक्ता परेशान

जिला विधिज्ञ संघ परिसर में बने बोरिंग के फेल हो जाने के बाद अधिवक्ताओं को पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है. गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच अधिवक्ता परिसर में पेय जेल के लिए लगाये आरओ पर खड़े रह गये पर पानी नहीं मिली. इधर नोटरी अधिवक्त निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि बोरिंग फेल होने के बाद परिसर में पानी की समस्या बढ़ गयी है. अधिवक्ताओं को गुरुवार को पानी खरीद कर पीना पड़ा. उन्होंने बताया कि वह खुद पानी की वजह से बेहोश होते होते बच गये. उन्होंने नवनिर्वाचित डीबीए पदाधिकारियों से परिसर में अधिवक्ताओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ पुरानी व्यवस्थाओं और संसाधनों को दुरुस्त करने की भी मांग की है.

विशेष अभियान में 3 गिरफ्तार, 70 हजार

जिला पुलिस की ओर से चलाये गये अभियान के दौरान गिरफ्तार 3 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई में 5 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी. अवैध खनन काे लेकर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 2 बालू लोड ट्रैक्टर और 2 बलू ओवर लोड ट्रक जब्त किया गया है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 70 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel