बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा भागलपुर की ओर से रविवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन में वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की. मुख्य अतिथि नगर विधायक अजीत शर्मा थे. चौधरी ने संस्था के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डाला. नगर विधायक ने पेंशनर समाज की समस्याओं के निदान में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पेंशनर भवन का रंग-रोगन कराने की दिशा में शीघ्र ही आवश्यक पहल करेंगे. सचिव विष्णुदेव दास ने पेंशनरों के हित में किये गये कार्यों का ब्योरा दिया. सभा को सारिता देवी, प्रदीप सिंह, अवध किशेर सिंह, विवेकानंद चौधरी और शंभूनाथ चौधरी ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रखंड शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव सम्मानित किये गये. डॉ प्रेमचंद पांडे ने मंच संचालन किया. अतिथियों का आभार प्रकट किया. रोटरी विक्रमशिला पिंक ने किया नववर्ष मिलन
रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक की ओर से बाइपास के समीप सोसाइटी परिसर में नववर्ष मिलन का आयोजन किया गया. सभी लोगों ने नृत्य-संगीत के साथ विभिन्न कार्यक्रम एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष विजय आंनद, बबीता साह, सचिव नीरज कुमार, राम बिनोद सिंह, चंदना चौधरी, अंजना प्रकाश, मृदुला घोष, तबस्सुम परवेज, देबजानी सरकार आदि उपस्थित थे. इधर रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से बरहपुरा में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. क्लब की अध्यक्ष बबीता साह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, अंजना प्रकाश, सुधा पांडे, तब्बसुम परवेज, मृदुला घोष, कमला साहू, देबजानी सरकार, रोशनी शर्मा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है