पेंशनधारियों को अब विवि का नहीं लगाना होगा चक्कर
टीएमबीयू के सेवानिवृत कर्मचारी जो 80 से 90 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, ऐसे सेवानिवृत कर्मचारी को अब विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
टीएमबीयू के सेवानिवृत कर्मचारी जो 80 से 90 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, ऐसे सेवानिवृत कर्मचारी को अब विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. विवि से स्वत: ही निर्धारित कर विशेष आर्थिक लाभ दे दिया जायेगा. इसके लिए उनलोगों को आवेदन व दस्तावेज जमा नहीं करना होगा. विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पेंशनरों को लाभ देने के लिए नयी व्यवस्था लागू करवा रहे हैं. दरअसल, शनिवार को कुलपति ने विवि के प्रशासनिक भवन के सभी शाखा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पेंशन शाखा पहुंचे, तो सबौर कॉलेज से हिंदी विषय से सेवानिवृत्त शिक्षक का पुत्र अपने पिता के 80 वर्ष पूरा होने पर पेंशन में मिलने वाले लाभ को लेकर पहुंचा था. वह छह माह से पेंशन सेक्शन का चक्कर लगा रहा था. निरीक्षण के क्रम में वीसी की नजर उस व्यक्ति पर गयी, तो पूछा की क्या काम है. इस पर उनके पुत्र ने सारी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही कुलपति पेंशन शाखा के कर्मचारियों पर विफर पड़े. इसे लेकर संबंधित कर्मचारी को मामले में फाइल का पता कर तुरंत जानकारी देने का निर्देश दिया. फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में था. वीसी ने कहा कि पेंशनरों को परेशान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. रजिस्ट्रार को दिया निर्देश कुलपति ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को निर्देश दिया है कि पेंशनधारी, जो 80 से 90 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके हैं, उनके पेंशन में आर्थिक लाभ सीधे तौर पर स्वत: जुट जाये. इसकी सारी प्रक्रिया संबंधित शाखा से किया जायेगा. इसके लिए विवि में किसी को बुलाया नहीं जाये, ताकि अगले पेंशन में उनकी बढ़ी हुई रकम जुड़ कर जाये. इसे लेकर रजिस्ट्रार को अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही कुलपति ने स्थापना शाखा को सेवानिवृत शिक्षकेत्तर कर्मियों व जनरल शाखा ए को सेवानिवृत शिक्षकों का डाटा पेंशन शाखा को उपलब्ध का भी निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है