गंगा किनारे सटे मोहल्ले में बाढ़ की भयावहता से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कसबा गोलाघाट, सखीचंद घाट, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, आदमपुर बैंक कॉलोनी आदि में 200 से अधिक घरों में गंगा का पानी घुस गया है. इतना ही नहीं कसबा गोलाघाट में लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है, तो मानिक सरकार घाट रोड स्थित अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भरने से वाहनों को हटाना पड़ रहा है. कसबा गोलाघाट निवासी जोगेंद्र दास, पूरण पासवान, मेघु सिंह, अरुण रजक, विजय चौधरी, विनय सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि ने बताया कि बाढ़ का पानी घर मे घुस जाने से खाने-पीने की परेशानी हो गयी है. रातभर जगकर किसी तरह की अनहोनी से बचने का प्रयास करते हैं. छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर रात गुजारने को विवश हैं.
नाव व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग
अपार्टमेंट से वाहन निकालने में लगे प्रभावित लोग
मानिक सरकार घाट रोड स्थित डीएन टावर अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भरने के कारण यहां रहने वाले लोगों ने अपना-अपना वाहन निकालना शुरू कर दिया. इसके अलावा आदमपुर बैंक कॉलोनी में 30 से अधिक घरों में गंगा का पानी घुसने और मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घर से निकलना और बाहर से घर पहुंचना मुश्किल हो गया है. लोगों को कमर भर पानी में घुस कर आना-जाना पड़ रहा है. खास कर अंधेरा छाने पर जहरीले जीव-जंतु का डर बढ़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है