सीसीटीवी कैमरा : बिजली के लंबे कट से तीसरी नजर से ओझल हो जा रहे लोग
हर वक्त लोगों पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए हैं, लेकिन, खामी की वजह समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
सीसीटीवी कैमरे के ऊपर सोलर पैनल लगाकर चालू रखने की योजना फाइलों में दफन
वरीय संवाददाता, भागलपुरहर वक्त लोगों पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए हैं, लेकिन, खामी की वजह समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिजली कट के दो घंटे बाद यह काम करना बंद कर देता है. दिसंबर, 2023 में तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने कहा था कि शहर में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जुड़े कैमरे महत्वपूर्ण जगहों पर बिजली कटने के बाद भी काम करेगा. इसके लिए प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के ऊपर ही सोलर पैनल लगाए जाएंगे. ताकि, बिजली की लंबी कटौती के बाद भी यह काम करता रहे. लेकिन, इस योजना पर काम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका. वर्तमान में कैमरे से धोखे मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर में विभिन्न जगहों पर बत्ती गुल रही. दो घंटे के बैकअप के बाद कैमरे ने काम करना बंद कर दिया. इससे लोगों पर नजर रखने में असुविधा हुई. स्मार्ट सिटी योजना से 1844 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
-कमांड एंड कंट्रोल को नहीं होती परेशानी.
-चालान हर वक्त कट सकता, किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल जानकारी मिलतीकोट
कैमरे का बैकअप दो घंटे का रहता है. इसके बाद ही वह बंद होता है. कैमरे के ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना के बारे में जानकारी नहीं है.
पंकज कुमार, पीआरओस्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड, भागलपुर