भागलपुर : कोरोना वायरस को लेकर डोर टू डोर सर्वे करने गयी टीम को दो मोहल्ले में निराशा हाथ लगी. वार्ड नंबर दो ओर 40 के दो मोहल्ले में रहने वालों ने टीम को सीधे जानकारी देने से इंकार कर दिया. जबकि वार्ड 1,4 और 10 के मोहल्ले में टीम को आंशिक जानकारी मिली. जबकि, आधे दर्जन से ज्यादा टीम काम ही नहीं कर पायी. वहीं, नाथनगर के मोमिन टोला में कोविड 19 का सर्वे कार्य आज किया गया.
तीन टीम सर्वे कार्य करने के लिए लगी. वार्ड पार्षद मो रिजवान अंसारी ने प्रत्येक टीम को मदद करने के लिए एक एक व्यक्ति दिया. जिसके बाद टीम सर्वे कर सकी. वहीं, केबी लाल रोड शाहगंज में पहुंची टीम को जानकारी देने से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी होने पर थाना इंस्पेक्टर नाथनगर खुद मौके पर पहुंचे ओर लोगों को जानकारी देने के लिए कहा. जिसके बाद यह कार्य यहां भी सफल रहा.