20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़े लोग

महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर बुधवार को दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही. लोहिया पुल के ऊपर-नीचे, वेराइटी चौक से लेकर पटल बाबू रोड व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के फुटपाथ पर भी पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं. दो दिन के अंदर टाभ का भाव सामान्य रहा,

महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर बुधवार को दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही. लोहिया पुल के ऊपर-नीचे, वेराइटी चौक से लेकर पटल बाबू रोड व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के फुटपाथ पर भी पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं. दो दिन के अंदर टाभ का भाव सामान्य रहा, तो सूप और डलिया का स्टॉक कम पड़ने पर कीमत तिगुनी हो गयी. जानकारी के अनुसार सूप 400 रुपये जोड़ा तक तो डालिया 250 रुपये पीस तक बिका. केला 1000 रुपये खानी, पानी फल 40 रुपये पाव, शंकरकंद 70 से 80 रुपये किलो और बड़ा नारियल 250 रुपये जोड़ा तक पहुंच गया.

फल दुकानदार मो साहेब ने बताया कि इस बार नारंगी की फसल अच्छी होने से 60 से 70 रुपये किलो, केला की फसल खराब होने के कारण लोकल व चंदननगर वाले केला 600 से 1000 रुपये खानी व 40 से 70 रुपये दर्जन, अमरूद 60 से 100 रुपये किलो, सेब 100 से 120 रुपये किलो, अनार 200 रुपये किलो, नासपाती 120 रुपये किलो, शरीफा 120 रुपये किलो तक बिका. ईख दुकानदार प्रदीप साह ने बताया कि पहले गन्ना 60 रुपये जोड़ा, अब 20 से 40 रुपये जोड़ा हो गया. बाजार में सुथनी 50 रुपये पाव, अदरक गाछ पांच से 10 रुपये, हल्दी गाछ पांच से 10 रुपये, आंवला प्रति पीस दो से पांच रुपये, कवरंगा छह रुपये पीस और पनियाला पांच रुपये पीस तक बिके.

50 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

शहर में छठ पूजा को लेकर 50 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. मुख्य बाजार में सबसे अधिक साड़ी-धोती व अन्य नये कपड़ों की बिक्री हुई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह थोक कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि कपड़ा बाजार में छठ को लेकर 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. दूसरे कपड़ा दुकानदार अरुण चोखानी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर लाल, हरा, रानी क्लर की साड़ी अधिक पसंद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें