महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर बुधवार को दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही. लोहिया पुल के ऊपर-नीचे, वेराइटी चौक से लेकर पटल बाबू रोड व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के फुटपाथ पर भी पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं. दो दिन के अंदर टाभ का भाव सामान्य रहा, तो सूप और डलिया का स्टॉक कम पड़ने पर कीमत तिगुनी हो गयी. जानकारी के अनुसार सूप 400 रुपये जोड़ा तक तो डालिया 250 रुपये पीस तक बिका. केला 1000 रुपये खानी, पानी फल 40 रुपये पाव, शंकरकंद 70 से 80 रुपये किलो और बड़ा नारियल 250 रुपये जोड़ा तक पहुंच गया.
50 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
शहर में छठ पूजा को लेकर 50 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. मुख्य बाजार में सबसे अधिक साड़ी-धोती व अन्य नये कपड़ों की बिक्री हुई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह थोक कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि कपड़ा बाजार में छठ को लेकर 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. दूसरे कपड़ा दुकानदार अरुण चोखानी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर लाल, हरा, रानी क्लर की साड़ी अधिक पसंद की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है