एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने गुहार लगायी. जिसमें सबौर के कुरपट की रहने वाली शर्मिला देवी ने एसएसपी को आवेदन देकर उनके पड़ोसियों द्वारा की जा रही मारपीट मामले में साक्ष्य के तौर पर वीडियो होने के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है. दो दिन पूर्व ही उन्होंने डीआइजी से मिल कर इसकी शिकायत की थी. एसएसपी ने वीडियो को पेन ड्राइव में डाल कर जमा कराने को कहा है. लोदीपुर के रहने वाली वंदना मेहता ने एसएसपी को आवेदन देकर अपने विरोधियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनके विरोधी उनके घर का मुख्य दरवाजा और ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये और अलमारी तोड़ लाखों के नकद व जेवर लूट कर लेकर चले गये उल्टा पुल पर मोबाइल चोर पकड़ाया कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर भाग रहे शातिर को लोगों ने खदेड़ कर उल्टा पुल पर पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपित को उल्टा पुल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सुपुर्द किया गया. जहां से चोर सहित मोबाइल धारक को स्टेशन चौक स्थित पुलिस पिकेट भेजा गया. जहां मोबाइल धारक ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं करने की बात कही. इसके बाद चोर को भी छोड़ दिया गया. शहर के विभिन्न इलाकों में लगा जाम शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को भी जाम की स्थिति बनी रही. खास तौर पर पटल बाबू रोड, डिक्सन मोड़, उल्टा पुल, गुड़हट्टा चौक, तातारपुर चौक पर अव्यवस्था की वजह से दिन में जाम की स्थिति बनी. जहां जाम खत्म करवाने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वही बड़ी पोस्ट ऑफिस और नया बाजार चौक के पास स्कूली बसों के पहुंचने के बाद वहां जाम लगा. जिससे ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से खत्म कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है