15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचईडी की लापरवाही से पांच वार्ड के लोग पेयजल से वंचित

मथुरापुर पंचायत के वार्ड एक से पांच तक के ग्रामीण एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति से वंचित

मथुरापुर पंचायत के वार्ड एक से पांच तक के ग्रामीण एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति से वंचित हैं. एनएचएआइ और पीएचईडी विभाग की लड़ाई में उक्त पांचों वार्ड के करीब आठ हजार की जनसंख्या पेयजल समस्या से जूझ रही है. एनएच-80 का निर्माण कर चल रहा है. सड़क की खुदाई से सड़क के किनारे बिछायी गयी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पीएचईडी के अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि एनएचएआइ ने पाइप को क्षतिग्रस्त किया है. उन्हीं के द्वारा ठीक कराया जायेगा. इन दो विभाग की लड़ाई में ग्रामीणों को कुआं व चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप का हमारे बिभाग की ओर से मरम्मत्त कर दिया गया है. पीएचईडी की ओर से जलापूर्ति क्यों नहीं की जा रही है. पीएचईडी विभाग ही बतायेगा. पीएचईडी के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में कोई भी बयान देने को अधिकृत नहीं है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के सरकारी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. उन्होंने फोन नहीं उठाया.

सीपीआइएम के लोकल सम्मेलन में कमेटी का चयन

सीपीआइएम कहलगांव का लोकल सम्मेलन का आयोजन सीटू कार्यालय में हुआ. सम्मेलन में 18 सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया है. जिसमें आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण और सम्मेलन में केंद्रीय मुद्दों पर चर्चा किया गया. सम्मेलन में कई प्रस्ताव को पारित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता राणा प्रताप और अनिल सिंह ने संयुक्त तौर पर किया. झंडोत्तोलन और उद्घाटन जिला मंत्री दशरथ प्रसाद साह ने किया. मुख्य वक्ता श्रीनिवास मंडल ने बताया कि जिला सम्मेलन 11 व 12 दिसंबर को कहलगांव में होना है.

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर बभनगावा गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दिया. टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने बाइक चालक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान जान मोहम्मदपुर गांव के बिहारी मंडल के पुत्र सन्नी कुमार (18) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि घर में विशेष आयोजन था सन्नी शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर अपने संबंधी के घर जा रहा था. बभनगामा गांव के समीप कहलगांव से शिवनारायणपुर की ओर जा रही एक अज्ञात अनियंत्रित स्कॉर्पियो धक्का मारकर भाग गया. सन्नी उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आते जाते राहगीरों ने 112 पर फोन कर जानकारी दी. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें