27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती करने गंगा नदी के उस पार जाते हैं इस्माइलपुर के लोग

स्माइलपुर के लोग खेती करने गंगा नदी के उस पार जाते हैं. क्षेत्र की अधिकतर आबादी खेती पर निर्भर है

इस्माइलपुर के लोग खेती करने गंगा नदी के उस पार जाते हैं. क्षेत्र की अधिकतर आबादी खेती पर निर्भर है. खेती की जमीन गंगा व कोसी नदी किनारे है. आवागमन के लिए बड़ी आबादी नाव पर निर्भर हैं. इस्माइलपुर प्रखंड के पांच पंचायत गंगा नदी के किनारे बसा है. प्रखंड के लगभग चार हजार से अधिक परिवार खेती करने गंगा नदी के उस पार जाते हैं. इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोहर मंडल कहते हैं कि खेती करने के लिए आवागमन के लिए नाव ही सहारा है. इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के फुलकिया, रामनगर, रामदियरी, इदमादपुर गांव के लोगों की जमीन गंगा नदी के उस पार है. पंचायत के अधिकतर परिवार थाना के पास बसा है. कुछ परिवार घोघा व कहलगांव चले गये. पूर्वी भिट्ठा पंचायत के सौदागर मंडल टोला, रघुनी टोला, रामवृक्ष बासा, बाड़ी बांध. परवत्ता पंचायत के विनोवा, बसगाढ़ा गांव के लगभग छह हजार परिवार में रोजाना चार हजार से अधिक लोग नाव से गंगा नदी के उस पार जाते हैं. गंगा नदी का लंबा पाट होने से बराबर नाव हादसा होते रहता है और लोग अपनी जान गंवाते हैं. सोमवार की सुबह परवल की लत्ती लगाने केलाबाड़ी के वकील मंडल की पुत्री सपना कुमारी, फंटूश मंडल की पत्नी नंदनी देवी, मुरली मंडल की पत्नी सविता देवी, अनिल मंडल की पुत्री श्वेता कुमारी सहित छह लोग छोटी नाव से गंगा नदी के उस पार परवल की लत्ती लगाने जा रहे थे. सौदागर मंडल टोला के पास नाव पर सभी लोग सवार हुए. नाव पर अधिक लोग सवार होने से सौ मीटर आगे बढ़ने के पश्चात नाव अनियंत्रित होकर डूब गयी. नदी से तैर कर पांच लोग बाहर आ गये. सपना कुमारी लापता हो गयी. सपना कुमारी इंटर की पढ़ाई कर रही थी.

मरगंग में किया गया प्रतिमा का विसर्जन

नगर पंचायत के उदासीनता की वजह से शहर के फेरी घाट में लाखों की लागत में बन कर तैयार हुआ कृत्रिम तालाब रख-रखाव और सफाई नहीं होने की बजह से शहर की लगभग आधा दर्जन प्रतिमा का विसर्जन पकड़तल्ला स्थित मरगंग में किया गया. इस साल मरगंग का पानी गंगा के धारा से जुड़ी हुई है. मरगंग में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासनिक अधिकारी के देख रेख में किया गया. हालांकि पहले भी मारगंग में प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें