आचार संहिता खत्म होने के साथ विकास कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जवारीपुर के लोग करेंगे आंदोलन

जवारीपुर जेल रोड में मंगलवार को बुद्धिजिवियों की बैठक हुई,

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:30 PM

– जवारीपुर में न तो नाले की हुई उड़ाही और न बनी सड़क

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जवारीपुर जेल रोड में मंगलवार को बुद्धिजिवियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी सुबोध मंडल ने की. इसमें बताया गया कि मेयर, उपमेयर , नगर निगम प्रशासन सहित वार्ड पार्षद को कई बार लिखित व मौखिक कहा गया कि वार्ड 31 के जवारीपुर मुहल्ले में न नाली की उड़ाही हुई है और न ही सड़क बनी है. बावजूद, इसके ध्यान देना उचित नहीं समझा गया. वार्ड-31 पार्षद को भी बताया कि गोपाल चौधरी के घर से सुबोध मंडल के घर तक नाले की सफाई नहीं होने से दुर्गंध करता है. लोगों को नाक बंद कर आने-जाने की मजबूरी बनी है. मुहल्ले के लोगों ने अचार संहिता समाप्त होते ही आंदोलन करने का फैसला लिया है. जिला पदाधिकारी व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. सुबोध मंडल ने बताया कि वार्ड 31 में कोई विकास कार्य नही हुआ है. एक सप्ताह में कोई काम शुरू नही हुआ तो समाहरणालय में धरना प्रदर्शन दिया जायेगा. बैठक में गगन रजक, रेखा पासवान, संजय पासवान, गोपाल चौधरी, भवेश सिंह, मोहन साह, राहुल कुमार, ऊषा मंडल, सत्येन्न भास्कर, पवन रजक, आलोक, विरन दास व अन्य थे.

मंजूषा समर कैंप का हुआ समापन

मंजूषा समर कैंप के समापन समारोह का उद्घाटन बरारी थाना प्रभारी, मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमना, इंटेक के विभु कुमार राय, शिक्षाविद मनोज कुमार सिंह, रामदेव सिंह, राजेंद्र प्रसाद गोप, समाजसेवी नवीन सिंह कुशवाहा, कपिल देव रंग, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, डॉ शंभू सागर, देवाशीष पाल व अन्य ने मंगलवार को किया. यह समारोह मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र कला सागर सांस्कृतिक संगठन एवं इंटेक भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा था. मंजूषा समर कैंप में मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित और सुमना ने बच्चों को मंजूषा कला की बारीकी को सिखाये, तो कम समय में अच्छा कलाकारी करने लगे. अमन सागर और कशिश कुमारी को मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया. बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग की भव्य प्रदर्शन लगायी गयी. प्रतिभागी बच्चों में अमन सागर, कशिश कुमारी, अर्पणा कुमारी, पल्लवी कुमारी, लक्ष्य कुमार, हर्षिता, नीरज, पीहू कुमारी, पूजा कुमारी, ओम कुमार, ध्रुव कुमार, प्रेम राज, सौरभ कुमार, हर्षिता कुमारी, अक्षय कुमार, शौर्य राज, आनंद कुमार, आरूषी कुमारी, आर्यन, स्वाति कुमारी, तरनाथ चक्रवर्ती एवं रुद्रा सिंह हैं. कार्यक्रम में संजीत रावत, रेणु देवी, बीना मिश्रा, बेबी देवी, माला घोष, राकेश कुमार, गीता देवी, विष्णुदेव दास व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version